शाहजहांपुर: तमंचे के बल पर युवक ने किया दुष्कर्म, किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर परिजन जाम लगाने की कर रहे थे तैयारी, पुलिस ने रास्ते में रोका
सिंधौली(शाहजहांपुर), अमृत विचार। तीन दिन पहले संदिग्ध अवस्था में घर में मृत अवस्था में मिली किशोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने पर नया खुलासा हुआ है। किशोरी के ताऊ का आरोप है कि एक युवक ने घर में घुसकर 17 वर्षीय भतीजी के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और इसी वजह से भतीजी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा प्रिजर्व किया गया है। वहीं पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी के माता पिता की काफी पहले मृत्यु हो चुकी है, उसका और उसकी छोटी बहन का पालन-पोषण ताऊ कर रहे हैं। 11 जनवरी की रात 17 वर्षीय किशोरी ने परिवार के लोगों को खाना खिलाया और सोने चली गई। सुबह जब परिवार के लोगों के उठने के बाद भी किशोरी नहीं उठी तो उसे कमरे में जाकर देखा जहां वह पलंग पर लेटी थी, जगाने पर नहीं जागी, तब डॉक्टर को बुलाकर दिखाया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप था कि एक युवक ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर किशोरी से दुष्कर्म किया, इसी वजह किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई का भरोसा देकर परिवार वालों को शांत करा दिया। 13 जनवरी को पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा प्रिजर्व किया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद देर शाम परिवार वाले शव लेकर गांव पहुंचे, तो पता चला कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 14 जनवरी की सुबह परिवार वाले गांव के तमाम लोगों के साथ शव को साथ लेकर सिंधौली में जाम लगाने के लिए चल दिए।
जानकारी होने पर पुलिस ने रास्ते में किशोरी के परिजनों को रोक लिया और मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर किशोरी का शव वहीं रास्ते में रख दिया गया और शव के पास कुछ लोग रूक गए, जबकि काफी संख्या में लोग थाने पहुंचे और जब रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कॉपी परिजनों के हाथ में आ गई, तब परिजनों ने गांव ले जाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतका के ताऊ की तहरीर पर आरोपी प्रमोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं- धर्मेन्द्र गुप्ता, इंस्पेक्टर, थाना सिंधौली।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में लगे बिजली के खंभे, कई माह से रूका हुआ था काम