आउटसोर्स कर्मचारियों को जल्द मिलेगा रुका हुआ वेतन: असीम अरुण

समाज कल्याण मंत्री से मिले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष, महामंत्री

आउटसोर्स कर्मचारियों को जल्द मिलेगा रुका हुआ वेतन: असीम अरुण

मीरजापुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी एवं महामंत्री अरुणा शुक्ला ने प्रदेश के समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग मंत्री असीम अरुण से भागीदारी भवन में मुलाकात कर विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों  की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।

संयुक्त परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने मंत्री से आउटसोर्स कर्मचरियों के चार महीने के रुके हुए वेतन का भुगतान किए जाने, संविदा कर्मियों को चिकित्सा अवकाश की सुविधा दिए जाने तथा आश्रम पद्धति स्वच्छकार विद्यालय मुरादाबाद एवं आश्रम पद्धति विद्यालय चित्रकूट के सेवा से निकाले गए संविदा कर्मियों को पुनः सेवा में वापस लिए जाने के मुद्दे पर बातचीत किया। मंत्री जी ने गंभीरता पूर्वक समस्याओं को सुनते हुए  शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने तत्काल ही समाज कल्याण के संयुक्त निदेशक आरके सिंह से दूरभाष पर बात कर आउटसोर्स कर्मचरियों के  वेतन भुगतान का प्रकरण शीघ्र हल करने के निर्देश दिए। मंत्री ने अवगत कराया की सेवा प्रदाता कंपनी के कारण वेतन भुगतान में विलंब हुआ था अब सेवा प्रदाता कंपनी से अनुबंध हो गया है, एक सप्ताह के अंदर ही भुगतान हो जाएगा।

समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग के संविदा कर्मियों को चिकित्सा अवकाश की सुविधा दिए जाने के संबंध में मंत्री जी ने निदेशक समाज कल्याण को शीघ्र ही कार्रवाई के निर्देश दिए। आश्रम पद्धति विद्यालय मुरादाबाद एवं चित्रकूट की दो संविदा अध्यापकों को कौशांबी की संविदा कर्मी नीलम चौधरी के साथ संविदा से हटाया गया था। मंत्री जी ने कहा कि  नीलम चौधरी के आधार पर ही इन दोनों संविदा कर्मियों का प्रस्ताव मंगाकर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।

समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग के संविदा कर्मियों की एक बैठक आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय 504 शालिग्राम अपार्टमेंट जिया मऊ में समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग संविदा संयुक्त मोर्चा की  प्रदेश संयोजक अरुणा शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। संयोजक अरुणा शुक्ला ने उपस्थित कर्मियों को समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग में संयुक्त परिषद के माध्यम से  की जा रही कार्यवाहियों से भी अवगत कराया।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग के कर्मी पूरी निष्ठा के साथ सहयोग करेंगे तो संयुक्त परिषद के माध्यम से विनियमिति कारण भी शीघ्र कराने का प्रयास किया जाएगा। एटीएस स्कूल  स्तर पर संविदा कर्मियों की समस्याओं के निदान के लिए अरुणा शुक्ला ने आश्वस्त किया कि संविदा कर्मियों की लिखित शिकायत के आधार पर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से भटके हुए संगठनों के झांसे मैं आकर अपना पैसा और समय बर्बाद ना करें।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग के सभी संविदा कर्मियों के हितों के संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध  रही है। उन्होंने संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपना समय निकालकर समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग के संविदा कर्मियों की बैठक में उपस्थित होकर उन्हें उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

अरुणा शुक्ला ने  कहा कि समाज कल्याण विभाग जनजाति विकास विभाग के 80% से अधिक कर्मी संयुक्त परिषद के साथ है तथा सदा रहेंगे और संयुक्त परिषद के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करेंगे। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन  तिवारी मुख्य अतिथि थे। उनके अलावा विभागीय संयुक्त मोर्चा की प्रदेश संयोजक अरुणा शुक्ला, वाराणसी से स्वाति सिंह, लखीमपुर खीरी से अलका जायसवाल, मिर्जापुर के अलावा सोनभद्र बस्ती, घोरावल, गोंडा, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रयागराज सहित 50 जनपदों के कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष नारायण जी दूबे ने दी है।

यह भी पढे़ं: अयोध्या में route diversion: शाम चार बजे से मकर संक्राति तक इन रास्तों से नहीं गुजरें भारी वाहन नहीं तो होगी परेशानी!

ताजा समाचार