UP STF को मिली कामयाबी... किसान आत्महत्या मामले में फरार एक लाख का इनामी शिवम सिंह गिरफ्तार, खाक छानती रही कानपुर पुलिस

यूपी एसटीएफ की टीम को मिली कामयाबी।

UP STF को मिली कामयाबी... किसान आत्महत्या मामले में फरार एक लाख का इनामी शिवम सिंह गिरफ्तार, खाक छानती रही कानपुर पुलिस

यूपी एसटीएफ की टीम को कामयाबी मिली। किसान आत्महत्या के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया।

कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट पुलिस की भारी नाकामी के कारण 127 दिन बाद एसटीएफ की टीम ने किसान बाबू सिंह यादव की आत्महत्या के मामले में फरार इनामिया मैनपुरी के भाजपा नेता शिवम सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

एसटीएफ की टीम ने आरोपी को चकेरी पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान चकेरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। किसान की आत्महत्या प्रकरण में अभी भी राज्य बाल आयोग संरक्षण के सदस्य डॉ प्रियरंजन अंशु दिवाकर समेत तीन आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस चार महीने से लगी है।   

नौ सितंबर 2023 को चकेरी के किसान बाबू सिंह यादव ने घर के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सुसाइ़ड नोट लिखकर ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी थी। इस मामले में किसान की पत्नी बिटान और बेटी काजल व रूबी ने घटना के बाद सुसाइड नोट के आधार पर मुख्य साजिशकर्ता पार्टी से निष्कासित भाजपा नेता प्रियरंजन अंशु दिवाकर, मैनपुरी का भाजपा नेता शिवम सिंह चौहान, किसान का भतीजा जितेंद्र यादव, बब्लू यादव, राहुल जैन, मधुर पांडेय के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी।

इस मामले में 127 दिन बीतने के बाद कमिश्नरेट पुलिस को पीछे छोड़कर एसटीएफ प्रयागराज यूनिट के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने छह सदस्यों की टीम के साथ एक लाख का इनामिया वांछित मैनपुरी के थाना करहल ग्राम मकरन्दपुर निवासी भाजपा नेता शिवम सिंह चौहान को आगरा के कृष्णा ढावा जरार के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने इसके बाद आरोपी शिवम को थाना चकेरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। 

शिवम पर चार मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज

चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मैनपुरी के शिवम सिंह चौहान के ऊपर एक मुकदमा चकेरी, दूसरा मुकदमा जिला मैनपुरी के थाना कोतवाली और दो मुकदमे थाना दन्नाहार में हत्या, साक्ष्य छिपाना, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी आदि संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- Lohri 2024: सुंदर मुंदरीए होए, तेरा कौन बचारा होए… लोहड़ी पर्व की बधाइयों के बीच हुआ भांगड़ा और गिद्दा

ताजा समाचार