शाहजहांपुर: उद्यमियों ने उठाई जमीन फ्री होल्ड करने की मांग, कहा- लीज होल्ड जमीन के चलते उद्यमियों को होती हैं परेशानी
शाहजहांपुर, अमृत विचार: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग की है। एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में अधिकारियों को मांग पत्र सौंपे गए हैं। लीज होल्ड कानून को बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। आईआईए के चेप्टर चेयरमैन गुरजीत सिंह मोंगा ने बताया कि वर्तमान स्थिति में उद्योगों के संचालन के लिए उन्हें लीज पर औद्योगिक अस्थान में भूमि उपलब्ध कराई जाती है।
यूपीसीडा या उद्योग निदेशालय से लीज होल्ड पर दी गई भूमि पर अगर उद्यमी को अपने उद्योग में कोई नया उत्पाद बनाना है, बैंक लिमिट में बदलाव करना है या उद्योग को अपने ही परिवार के सदस्य को हस्तगत करना है तो उसे अनुमति लेने के लिए नए सिरे से प्रक्रियाएं पूरी करनी होती हैं। जिसके लिए उद्यमियों को सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई बार भ्रष्टाचार का भी शिकार होना पड़ता है। गुरजीत ने कहा कि यह व्यवस्था सरकार की इज आफ डूइंग बिजनेस की नीति के भी विपरीत है।
लीज होल्ड पर भूमि देने का कानून अंग्रेजों के समय से चला आ रहा है। इसलिए इसे बदले जाने की आवश्यकता है। उन्होंने लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री
होल्ड किए जाने की मांग की है। एसोसिएशन ने इसे उद्यमी और उद्योग हित में बताया है। कहा ऐसा होने से प्रशासनिक परेशानियां कम होंगी। उद्यमियों के समय की बचत होगी। सकल घरेलू उत्पाद व राजस्व में वृद्धि होगी। फ्री होल्ड भूमि पर नए औद्योगिक निवेश के अवसर व रोजगार पैदा किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: मनरेगा में बजट का संकट, 55 करोड़ की देनदारी से कराह रहा विभाग, आठ माह से नहीं मिला मानदेय