सितारगंज: शातिर आरोपी को रिमांड में लिया तो... तोते की तरह जुबान खुली...आभूषण भी हुए बरामद

सितारगंज: शातिर आरोपी को रिमांड में  लिया तो... तोते की तरह जुबान खुली...आभूषण भी हुए बरामद

सितारगंज, अमृत विचार। पुलिस ने चोरी के शातिर आरोपी को रिमांड में लेकर आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी ने तीन चोरियों की रिकवरी कराई है। उस पर दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। 

सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि रिंकू तिवारी पत्नी चंद्रमा प्रकाश तिवारी निवासी ग्राम बरुआ बाग सिसौना के मकान में 22 नवंबर को दरवाजे व अलमारी तोड़कर मोबाइल फोन, सोने-चांदी के जेवरात व साड़ियां चोरी हो गई थीं। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

18 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शक्तिफार्म से अखिल घरामी पुत्र अजीत घरामि को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सुखदेव घरामी को हिरासत में लेकर पुलिस ने रिंकू तिवारी के घर में हुई चोरी के मामले में कीमती आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी सुखदेव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

उसे पुलिस ब्रह्मांड में लिया गया। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर रुद्रपुर से चोरी किए आभूषण बरामद किए गए। चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि सुखदेव घरामी का आपराधिक इतिहास है, आरोपी पर चोरी व शराब तस्करी के 14 मुकदमे दर्ज हैं।