शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण बनने से टूटेगी भू-माफिया की कमर, कब्जा और अवैध निर्माण पर लगेगी रोक
शाहजहांपुर, अमृत विचार: महानगर में विकास प्राधिकरण की स्थापना की जानी है। इससे भू-माफिया और अवैध कालोनी काटने वाले कालोनाइजर की कमर टूटेगी। क्योंकि प्राधिकरण बनने के बाद अवैध निर्माण और सरकारी जमीनों पर कब्जों की गुंजाइश न के बराबर रह जाएगी। बीते छह महीने से प्राधिकरण बनने की दिशा में कोई हलचल जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्राधिकरण बनाने की कवायद ठंडे बस्ते में चली गई है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: राशन घटतौली पर लगाम लगाएगी वेइंग मशीन, अब कम तौल कर सामग्री नहीं दे सकेंगे कोटेदार
शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के गठन के बारे में आठ दिसंबर 2022 को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने घोषणा की थी। बाद में प्रशासन ने भी पुष्टि करते हुए बताया था कि शासन से सचिव स्तर के एक अधिकारी का पत्र मिला है। जिसमें प्राधिकरण का गठन करने के लिए उसके सीमा क्षेत्र का निर्धारण करने के लिए अधिकारियों को सम्यक विचार करने के निर्देश दिए गए थे।
इसके बाद काफी दिनों तक विकास प्राधिकरण का प्रकरण शांत रहा। एक बार पत्राचार होने के बाद दोबारा कुछ पता नहीं चला, लेकिन फिर एक दिन मुख्यमंत्री की ओर से भी एसडीए को स्वीकृति दिए जाने की सूचना आई। इसके बाद यह तय हो गया कि जल्द ही शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण बनने वाला है। नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद जल्द विकास प्राधिकरण की सौगात मिलेगी। लगभग छह महीने पहले इसके लिए बैठकों का दौर शुरू होने वाला था, लेकिन फिर अचानक से प्रक्रिया रुक गई और अभी तक जमीनी स्तर पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
अवैध निर्माण पर लगेगी रोक
जिला विकास प्राधिकरण बनने के बाद अवैध निर्माण पर रोक लगेगी। भवन मानचित्र स्वीकृत करने सहित रिहायशी विकास से संबंधी ज्यादातर कार्य प्राधिकरण के माध्यम से ही होंगे। विनियमित क्षेत्र के बजाय प्राधिकरण रिहायशी विकास के कार्य देखेगा। विकास प्राधिकरण अपनी कॉलोनियां विकसित करेगा। शहर के निर्माण कार्य सुनियोजित ढंग से होंगे। भू-माफिया के गोरखधंधे इससे बंद हो जाएंगे।
इसलिए तमाम भू-माफिया और कालोनाइजर प्राधिकरण के विरोध में हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार जनपद के सभी औद्योगिक आस्थान और अन्य बड़े उद्योग प्राधिकरण की सीमा क्षेत्र में लाने का प्रयास किया जाएगा। इससे जिला मुख्यालय पर स्थित रोजा और जमौर औद्योगिक आस्थानों में तमाम ऐसे काम हो सकेंगे, जो अगले एक-दो दशक तक काम आएंगे। बिजली, पानी, सड़क जैसे संसाधन विकसित होने से औद्योगिक उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।
शाहजहांपुर को विकास प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया चल रही है। शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। विकास प्राधिकरण बनने से अवैध निर्माण पर लगाम लगेगी--- डॉ. वेद प्रकाश मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट/नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तीन साल में चली गईं 18 से ज्यादा जान, फिर भी सड़क से नहीं हट सके पशु