Banda में SP ने कई चौकी प्रभारियों सहित ढाई दर्जन एसआई के बदले कार्यक्षेत्र, यहां देखें- पूरी लिस्ट
बांदा में एसपी ने चौकी प्रभारियों सहित ढाई दर्जन एसआई के तबादले।

बांदा में एसपी ने चौकी प्रभारियों सहित ढाई दर्जन एसआई के तबादले किए। 10 दिन पहले भी 29 उपनिरीक्षकों का तबादला हुआ था।
बांदा, अमृत विचार। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जिले के विभिन्न कोतवाली, थाना और चौकियों में तैनात 29 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया था। एक बार फिर उप निरीक्षकों की तैनाती में दूसरा बड़ा फेरबदल करते हुए उन्होंने ढाई दर्जन दरोगाओं को इधर से उधर किया है। इनमें से कई चौकी प्रभारी भी शामिल हैं।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक दानबहादुर पाल चौकी प्रभारी सिविल लाइन से चौकी प्रभारी खाईंपार, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी थाना पैलानी से चौकी प्रभारी खप्टिाहकलां, नागेंद्र पांडेय खाईंपार चौकी प्रभारी से चौकी प्रभारी जिला अस्पताल, रोशन लाल सरोज चौकी प्रभारी मंडी समिति को चौकी प्रभारी जेल, अर्पित पांडेय चौकी प्रभारी मर्दन नाका को चौकी प्रभारी मेडिकल कालेज, रोशन गुप्ता चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय से चौकी प्रभारी खुरहंड, कुलदीप कुमार तिवारी चौकी प्रभारी मेडिकल से चौकी प्रभारी मर्दन नाका, बृजेश चतुवेर्दी को शहर कोतवाली से चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय, परवेज अहमद शहर कोतवाली से चौकी प्रभारी सिविल लाइन, आनंद कुमार भूरागढ़ चौकी प्रभारी से मंडी समिति चौकी,
प्रदीप कुमार को थाना तिंदवारी से चौकी प्रभारी सिमौनी, हरिशरण सिंह को थाना तिंदवारी से चौकी प्रभारी बेंदाघाट, शिववीर सिंह को करतल चौकी प्रभारी से चौकी प्रभारी अकबरपुर व संत प्रसाद को थाना नरैनी से प्रभारी चौकी करतल बनाया गया है।
इसी प्रकार थाना कालिंजर के सुभाषचंद्र को चौकी प्रभारी गुढ़ाकलां, मनीशंकर मिश्र चौकी प्रभारी सढ़ा से चौकी प्रभारी कालिंजर किला, रोजश प्रसाद थाना अतर्रा से चौकी प्रभारी महुटा, कृष्णदेव त्रिपाठी थाना अतर्रा से चौकी प्रभारी कस्बा अतर्रा,अजीत प्रताप सिंह चौकी प्रभारी सिमौनी से चौकी प्रभारी ओरन, अरविंद कुमार को थाना मरका से गिरवां, नरेंद्र कुमार सिंह को थाना कमासिन से चैकी प्रभारी दांदौंघाट भेजा।
वहीं, नागेंद्र कनौजिया को पुलिस लाइन से गिरवां, सुरेंद्र सिंह को लाइन से अतर्रा, केसरी सिंह को गिरवां, चुन्नी लाल वर्मा अतर्रा, देवीदीन पुलिस लाइन से बबेरू कोतवाली, राकेश द्विवेदी पुलिस लाइन से तिंदवारी, यज्ञनारायण भार्गव पुलिस लाइन से शहर कोतवाली व अनुग्रह नारायण सिंह को पुलिस लाइन से मटौंध और राजेंद्र प्रसाद को पुलिस लाइन से देहात कोतवाली स्थानांतरित किया गया है। एसपी ने सभी को तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर से लापता छात्र को वाराणसी में पुलिस ने खोज निकाला... दो दिन से खाकी लगातार कर रही थी तलाश