Chitrakoot News: अस्त-व्यस्त अवस्था में मिला महिला का शव, सिर कुचलकर की बेरहमी से हत्या, अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज.....

चित्रकूट में एक महिला का शव अस्त-व्यस्त अवस्था में मिला है।

Chitrakoot News: अस्त-व्यस्त अवस्था में मिला महिला का शव, सिर कुचलकर की बेरहमी से हत्या, अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज.....

चित्रकूट में एक महिला का शव अस्त-व्यस्त अवस्था में मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले में अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

चित्रकूट, अमृत विचार। बरगढ़ थानाक्षेत्र के अंतर्गत कोल मजरा तालाब के पास बुधवार की सुबह अस्तव्यस्त अवस्था में लगभग 35 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसका सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बुधवार को थाना क्षेत्र के कोल मजरा तालाब समीप बरगढ़ से कोलमजरा जाने वाली सड़क किनारे बने मकान की चाहरदीवारी के अंदर महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के शरीर पर नाममात्र के कपड़े थे। ऐसा लग रहा था कि हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को बुरी तरह से पत्थरों से कुचला था। 

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड ने भी सुराग तलाशने की कवायद की। शव के आसपास शराब की बोतलें भी पड़ी मिली हैं। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया से और आसपास के थानों से संपर्क कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। उधर, सीओ मऊ जयकरन सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रथमदृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बताया जा सकेगा कि उसके साथ गलत काम हुआ है या नहीं। बाद में डीआईजी बांदा अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व महिला की शिनाख्त कराकर घटना का जल्द अनावरण करने के निर्देश दिए।

कई घटनाएं हुईं, खुलासा नहीं हुआ

ब्यूर के पास, बरगढ़ के पास और कई अन्य जगहों में पिछले सालों में इस तरह महिलाओं के शव मिले हैं। कहीं दूरदराज के जिलों में हत्या कर शव यहां फेके जाने के कई मामलों के सामने आने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे। 

इसकी वजह यह भी है कि दूरदराज के मामले होने की वजह से कोई जानकारी या सुराग नहीं मिल पाता। अपराधी भी हाईवे के किनारे या जंगलों में आराम से शव फेंककर निश्चिंत हो जाता है। बहरहाल इस तरह के मामले पुलिस के लिए चुनौती हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गंगा में बढ़ा प्रदूषण, प्रमुख सचिव ने अफसरों को लगाई फटकार, बोले- माघ मेले तक गंगा में गिर रहे नाले होंगे टैप्ड...