Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा को प्रिय है लाल महावर, इस नवरात्रि आलता डिज़ाइन से बढ़ाये अपने पैरों की शोभा 

Chaitra Navratri 2025: मां दुर्गा को प्रिय है लाल महावर, इस नवरात्रि आलता डिज़ाइन से बढ़ाये अपने पैरों की शोभा 

अमृत विचार। चैत्र नवरात्रि का पवन पर्व हिन्दू धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इन दिनों में हम माँ दुर्गा के स्वरूपों की पूजा करते है। यह दिन हर भक्त के लिए खास होता है। नवरात्रि में महिलायें मां दुर्गा का 16 श्रृंगार कर पूजन-अर्चन करती हैं। इस श्रृंगार में आलता जिसे महावर भी कहते है न सिर्फ पैरों की शोभा बढ़ाता है बल्कि भारतीय संस्कृति में आलता लगाना बेहद शुभ माना जाता है। नवरात्रि पर लाल रंग को शक्ति, समृद्धि और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए खासतौर पर महिलाएं इस दिन मां दुर्गा को आलता समर्पित करती हैं। 

अगर आपको भी आलता पैरों में लगाना पसंद हैं लेकिन आप इसमें बिलकुल भी अच्छे नहीं हैं। तो हम आपको बतायेगे कि कैसे आप आलता के बेहद खूबसूरत ट्रेंडी डिज़ाइन को अपने पैरों में लगाकर उसकी शोभा को बढ़ा सकते है। और इन्हे बनाना भी बेहद आसान होगा। 

फोर्क स्पून से बनाएं डिजाइन

आप पहली बार पैरों में आलता लगाने वाली हैं और आपको कोई भी डिज़ाइन नहीं आता है तो इसके लिए आप अपने घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती है। आप इसके लिए फोक, स्पून और रुई का इस्तेमाल कर सकते है। पहले फोक और स्पून से अपने पैरों के साइड एक डिज़ाइन बना लीजिये। इसके बाद कॉटन बड्स से पैरों के बीच आलता से फूल बना दीजिये। बेहद आसान-सी डिज़ाइन खूबसूरत दिखने के साथ आपके पैरों की शोभा को भी बढ़ाएगी। 

पायल पैटर्न डिजाइन

दूसरी डिज़ाइन में आपको ब्रश और कॉटन बड्स की जरूरत होगी। आप अपने पैरों में पायल के आकार की डिज़ाइन बना सकती है यह आपके पैरों में बेहद आकर्षक लगेगा।

 
सिंपल बॉर्डर डिजाइन

अगर आप अपने पैरों में ज्यादा कलाकारी के बजाये बहुत ही सिंपल रखना चाहते हैं। तो पैरों के किनारों पर सुंदर बॉर्डर बना सकती हैं। यह देखने में काफी सादा और सिंपल लगेगा और आपको भी काफी भायेगा। 

बॉर्डर डिजाइन

आपको बॉर्डर डिज़ाइन पसंद है लेकिन आप इसे ऐसे ही सिंपल में रखना चाहती हैं। तो आप इसे पैरों में इस तरह डिज़ाइन कीजिए जिससे यह देखने में भरा न लगे। 

मॉर्डन आलता डिजाइन

अगर आप नयी दुल्हन हैं। तो आपको पैरों में भरा आलता ही लगाना होता हैं। इसके लिए बारीक़ ब्रश की मदद से आप इसे मॉडर्न टच दें सकती हैं। इस तरह के डिज़ाइन से आपके पैर खूबसूरत लगेंगे। 

आलता को पैरों में लगाने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखें 

-पैरों को अच्छी तरह से धोये और सूखा लें। फिर ही किसी भी डिज़ाइन को अपने अनुसार लगाए। 

-आलता लगाने के बाद इसे अच्छी तरह से सूखने दें ताकि आपकी डिज़ाइन फैल न जाये। 

-अगर, आपको लंबे समय के लिए अपने आलते में चमक चाहिए तो इसके लिए आप इसे लगाने के बाद हल्का नारियल का तेल लगा सकती हैं। 

ये भी पढ़े : Chaitra Navratri 2025:आस्था का केंद्र जालौन वाली माता मंदिर, नवरात्रि में लगता है भक्तों का तांता

ताजा समाचार