कासगंज: SP ने पीआरवी टीम को किया सम्मानित, आत्महत्या करने जा रही महिला की बचाई थी जान

कासगंज: SP ने पीआरवी टीम को किया सम्मानित, आत्महत्या करने जा रही महिला की बचाई थी जान

कासगंज, अमृत विचार: शहर की आवास विकास कॉलोनी में फांसी के फंदे पर लटककर 35 वर्षीय महिला ने जान देने का प्रयास किया था। सूचना मिलने पर समय से पहुंची पीआरवी टीम ने महिला को फंदे से उतारकर उसकी जान बचा ली। पुलिस कर्मियों की चर्चा जिले भर में हो रही है। बुधवार को एसपी ने पीआरवी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

दरअसल, शहर की आवास विकास कॉलोनी में सोमवार दोपहर कॉल पर सूचना मिली थी कि एक 35 वर्षीय महिला कमरे में बंद होकर फांसी के फंदे से आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। कॉल मिलते ही पीआरवी 3670 घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी। फंदे पर झूल रही महिला को उतार लिया गया और आत्महत्या के प्रयास के बारे में जानकारी ली गई। महिला ने पुलिस टीम को आत्महत्या का कारण गृह क्लेश बताया।

पीआरवी टीम के कार्य की जिले भर में सराहना होने लगी। बुधवार को एसपी अंकिता शर्मा ने पीआरवी टीम को अपने कार्यालय में बुलाया, जहां उन्होंने यूपी 112 पीआरवी के हेड कांस्टेबल हरीश कुमार और होमगार्ड पुष्पेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ा। एसपी ने कहा कि ऐसे पुलिस कर्मियों से अन्य पुलिस कर्मियों को सीख लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- कासगंज में कार ने 10 साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौत