Kannauj: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, पहले दिन 55 फीसदी परीक्षक रहे गैरहाजिर, जांची गईं इतनी कॉपियां
.jpg)
कन्नौज, अमृत विचार। शहर के दोनों केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन करीब 55 फीसदी परीक्षक गैरहाजिर रहे। कुल 22,986 उत्तरपुस्तिकाएं जांची गईं।
मकरंदनगर स्थित एसबीएस इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया। उप नियंत्रक एसएल सिंह ने बताया कि आवंटित 1038 परीक्षकों में से 471 ने उपस्थिति दर्ज कराकर मूल्यांकन किया। हाईस्कूल की 16,063 उत्तरपुस्तिकाएं चेक की गईं। इसी तरह केके इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की 6923 कॉपियां जांची गईं। उप नियंत्रक एके शर्मा ने बताया कि आवंटित उप प्रधान परीक्षक (डीएचई) 65 में से 59 आए। साथ ही परीक्षकों की संख्या 603 के सापेक्ष 253 रही।
उन्होंने बताया कि पहला दिन से शुरुआत हो गई है। अभी उत्तरपुस्तिकाएं भी वाहनों से आ रहीं हैं। जो परीक्षक नहीं आ रहे हैं उनकी जगह पर प्रतीक्षा सूची से ड्यूटी लगाई जा रही है ताकि समय पर मूल्यांकन समाप्त हो सके। दूसरी ओर कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचे, सूची में नाम न देखकर मायूस हुए और मूल्यांकन करने की बात कही। उसके बाद उनको निर्धारित प्रपत्र दिए गए। उनको भरकर जमा करने के बाद कॉपियां जांचने की सहमति मिल गई। उधर, डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह ने दोनों केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षकों से मूल्यांकन के बारे में जानकारी की। साथ ही कॉपियां भी देखीं।
डीआईओएस बोले, आनाकानी पर होगी कार्रवाई
डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह ने सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त वित्तविहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जो डीएचई ओर परीक्षक नियुक्त किए गए हैं वह 19 मार्च से दो अप्रैल तक मूल्यांकन केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। बिना किसी उचित कारण के मूल्यांकन से आनाकानी करने या अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि अध्यापकों व कर्मचारियों को परिषदीय कार्य दिया जाएगा वह उनकी सेवा का अंग माना जाएगा। लापरवाही पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी।