रामपुर : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्रेम जाल में फंसाकर युवती से हड़पे तीन लाख रुपये...चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज  

रामपुर : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्रेम जाल में फंसाकर युवती से हड़पे तीन लाख रुपये...चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज  

रामपुर,अमृत विचार। इंस्टाग्राम पर एक युवक ने युवती से दोस्ती करके उसको प्रेम जाल में फंसा लिया। उसके बाद धीरे-धीरे करके उसके 3 लाख रुपये ऐंठ लिए। युवती द्वारा पैसे नहीं देने पर युवक उसका पीछा करते हुए उसकी नानी के घर पर पहुंच गया। जहां उसको परेशान कर रहा है। जिसके बाद से युवती डिप्रेशन में चली गई है। पीड़िता के पिता ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला ठोठर निवासी नदीम उल हक का कहना है कि वह पिछले 33 वर्ष से नैनीताल में रह रहा है। उसकी बेटी सूफिया जो कि दिल्ली में जोमैटो में जॉब करती है। उसका संपर्क इंस्टाग्राम के माध्यम से अक्टूबर 2024 में माज खां निवासी तालाब मुल्ला ऐरम से हो गया था। उसकी बेटी को माज ने झूठी बातें करके प्रेम जाल में फंसा लिया था। उसके बाद उसकी बेटी सूफिया से पहली बार 4 हजार रुपये मुराद अली खां के खाते में पड़वाए। उसके बाद 40 हजार रुपये अम्मार खां के खाते में डलवाए। इस तरह से आरोपी ने धीरे-धीरे करके तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। उसके बाद उसकी बेटी ने और रकम देने से मना कर दिया। युवक से परेशान हो जाने के बाद युवती अपनी नानी के यहां पर आकर रहने लगी। 

उसके बाद आरोपी ने यहां का पता निकालकर उसके नानी के घर पर आ गया। उसके बाद घर आकर दरवाजा तोड़ने की धमकी देने लगा और कहा कि सूफिया को मेरे हवाले कर दें। जिसके बाद से उसकी बेटी डिप्रेशन में आ गई है।  आरोपी लगातार उसको नए-नए नंबरों से फोन कर परेशान कर रहा है। सूफिया की मामी को फोन करके धमका रहा है। जिसके बाद से उसकी बेटी परेशान है। परेशान हो जाने के बाद युवती के पिता ने थाने में जाकर तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने दो नामजद माज खां और मुराद अली और दो अज्ञात सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं : रामपुर: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फंदे पर लटक कर दी जान