अयोध्या: चीनी मिल में रिपेयरिंग के दौरान गिरने से श्रमिक की मौत  

केएम शुगर मिल की घटना, मैकेनिक के पद पर कार्यरत था श्रमिक  

अयोध्या: चीनी मिल में रिपेयरिंग के दौरान गिरने से श्रमिक की मौत  

मसौधा/अयोध्या, अमृत विचार। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे किनारे स्थित केएम शुगर मिल मसौधा में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे ऊंचाई पर लगी मशीनों में तकनीकी खराबी ठीक करने के दौरान गिरने से श्रमिक की मौत हो गई। मृतक चीनी मिल में मैकेनिक के पद पर कार्यरत था।  

थाना पूराकलंदर क्षेत्र के गांव बरवा निवासी विजय कुमार (40) पुत्र पह्रलाद मसौधा स्थित केएम चीनी मिल में मैकेनिक के पद पर कार्यरत था। मंगलवार दोपहर में भोजन के उपरांत ऊंचाई पर स्थापित क्वाड मशीन में लगी लोहे की प्लेट को खोल रहा था। इसी दौरान रिंच फिसलने और क्वाड मशीन की प्लेट धमाके के साथ उड़ी और उसके सीने से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़ा। यह देख आसपास काम कर रहे लोग दौड़े और चीनी मिल प्रबंधन की मदद से उसे मंडलीय अस्पताल दर्शन नगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Ayodhya Crime News : रामनवमी मेले में चोरी व लूटपाट करने आई पांच महिलाएं गिरफ्तार