संभल : तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, सर्दी से कांपे लोग

संभल,अमृत विचार। मंगलवार को दिन निकलते ही मौसम का मिजाज बदला तो आम जनजीवन ऐसा प्रभावित हुआ कि लोगों ने घरों से बाहर निकलने में परहेज किया। इस हालात में बाजार में भी सूनापन नजर आया।
कई दिन से सर्दी का सितम झेल रहे लोग सर्दी से राहत के लिए सूरज निकलने की आस लगाये बैठे थे लेकिन संभल जनपद में मंगलवार सुबह अचानक तेज सर्द हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में बरसात भी होने लगी। बरसात व तेज हवाओं ने सर्दी के सितम को बढ़ा दिया। इस हालात में लोगों ने घर से निकलने में परहेज किया।
वहीं मौसम के बदले मिजाज से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं। किसानों का कहना है कि बरसात होती रही तो सरसों व अन्य कई फसलों को नुकसान हो सकता है। बरसात के बाद संभल के बाजार में भी सड़के सुनसान नजर आईं। दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहे। हालांकि गर्म कपड़ों और हीटर की बिक्री होती दिखी।
ये भी पढ़ें : रामपुर : हल्की बारिश से मौसम हुआ साफ, किसानों के खिले चेहरे