संतकबीरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रामा सेन्टर में रिसेप्शनिस्ट की मौत, संचालक समेत सभी कर्मचारी अस्पताल छोड़ कर फरार

संतकबीरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रामा सेन्टर में रिसेप्शनिस्ट की मौत, संचालक समेत सभी कर्मचारी अस्पताल छोड़ कर फरार

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में सन्स हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करने वाली एक 24 वर्षीया युवती का शव मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई।

युवती बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना के पहुरा गांव की रहने वाली थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी व सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घटना के बाद से अस्पताल संचालक समेत सभी कर्मचारी अस्पताल छोड़ कर फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने यहाँ बताया कि बस्ती जिले के पहुरा गांव निवासी ममता (24) लगभग एक साल से टेमा चौराहे पर स्थित सन्स हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत थी। आज सुबह लगभग सात बजे अस्पताल के किसी व्यक्ति ने ममता के घर फोन कर उसकी मौत की सूचना दी, जिसके बाद युवती के परिजन व आसपास के लोग भी अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया तथा स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम को घटना की गहनता से छानबीन कर घटना का वर्क आउट करने का निर्देश दिया है।

इस संबंध में परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने मृतका ममता का शव देखा तो उसके गले पर नाखून के खरोच व मारने के निशान दिख रहे थे। परिजनों का यह भी कहना है कि ममता ने रात साढ़े ग्यारह बजे फोन पर अपनी मां से बात की थी कि वह सुबह ड्यूटी खत्म कर घर वापस आ जाएगी।

मृतका के बाबा संतराम ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। इस सम्बन्ध में एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ मृतका के परिजन तथा अन्य ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अस्पताल संचालक के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे।

यह भी पढ़ेः लाल खून के ‘नीले मंजर’ से लिखी जा रही रिश्तों की कहानी, उत्तर प्रदेश में बढ़ रहीं रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदातें