रामपुर : हल्की बारिश से मौसम हुआ साफ, किसानों के खिले चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 गेहूं समेत तमाम रबी की फसलों को होगा लाभ,  वायुमंडल से भी दूर हो गए बारीक धूल के कण

रामपुर, अमृत विचार। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान सच निकला और मंगलवार की सुबह हल्की बारिश होने से मौसम साफ हो गया। हल्की बारिश से गेहूं समेत रबी की तमाम फसलों को लाभ मिलने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। वायुमंडल से भी बारीक धूल के कण भी दूर हो गए हैं जिसके कारण वायुमंडल साफ हो गया है।
हल्की बारिश होने से सर्दी बढ़ गई है लेकिन, रबी की फसलों को काफी लाभ पहुंचा है। किसान मोहम्मद अहमद बताते हैं कि हल्की बारिश गेहूं की फसल के लिए काफी लाभप्रद है। इसके अलावा जौ, मसूर, सरसों की फसलों को लाभ मिलेगा। 

कृषि वैज्ञानिक डा. लक्ष्मीकांत ने बताया कि हल्की बारिश से रबी की फसलों को लाभ मिलेगा। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पर्यावरणविद् डा. बेबी तबस्सुम बताती हैं कि ईंट भट्टों की चिमनियों, टॉयर जलाने, फैक्ट्रियों के धुएं और कूड़ा जलाने से निकलने वाला धुआं कोहरा होने के कारण ऊपर नहीं जा पाते हैं। कण भारी होने के कारण वायुमंडल में निचली सतह पर ही तैरते रह जाते हैं। जिसमें धुआं और कोहरा मिलकर स्मोग बनता है। जोकि, फेफड़ों, ह्रदय रोगियों और बच्चों के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। हल्की बारिश होने से वे धूल के कारण वायुमंडल से साफ हो गए हैं। जिससे सांस लेने में आसानी हो जाती है।

कोहरे के कारण धूल और धुएं के कण वायुमंडल में ऊपर तक नहीं पहुंच पाते हैं। जिसके कारण वह कोहरे के साथ मिलकर वायुमंडल की निचली सतह पर तैरते रहते हैं यह समस्या देश की राजधानी दिल्ली में बहुत आती है। लेकिन, बारिश होने के बाद वायुमंडल साफ हो जाता है और इस समस्या का समाधान बारिश ही है। - डा. उदय प्रताप शाही, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विश्वविद्याल मेरठ

ये भी पढ़ें : Special Story : रामपुर में वर्ष 2023 में 8547 लोगों को आवारा कुत्तों ने काट कर किया जख्मी, जिम्मेदार बेखबर

 

संबंधित समाचार