Budaun: अब हर कोई नहीं कर सकेगा होम डिलीवरी, वर्कर्स को कराना होगा पंजीकरण

बदायूं, अमृत विचार: ऑनलाइन प्लेटफार्म के तहत होम डिलीवरी करने वाले वर्कर्स को भी अब अपनी पहचान मिल सकेगी। उन्हें भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा। इन वर्कर्स को योजनाओं का लाभ दिए जाने और पहचान के लिए श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण जाएगा। जिसकी तैयारी विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। ऑनलाइन वस्तुओं की डिलीवरी करने वाले वर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए विभाग में अलग से काउंटर खोला गया है।
सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि अमैजान, फ्लिपकार्ट तथा अन्य ऑनलाइन वस्तुओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने वाली कम्पनियों में काम करने वाले के श्रमिकों को सरकार को गिग वर्कर्स की श्रेणी में रखा है। उक्त प्लेटफार्म वर्कर्स के हितों को संरक्षित करने, उनको सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए श्रम विभाग में पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे वर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट स्थित श्रम विभाग में अलग से काउंटर खोला गया है। जहां ऑनलाइन प्लेटफार्म पर काम करने वाले श्रमिक 17 अप्रैल तक पंजीकरण करा सकते हैं।
ऑनलाइन प्लेटफार्म पर काम करने वाले वर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही विभाग में इसके लिए अलग से काउंटर खोला गया है। जहां वर्कर्स अपने शैक्षिक अभिलेख आधार, आधार से लिंक मोबाइल, बैंक अकाउंट एवम् पैन कार्ड साथ लेकर पंजीकरण करा सकते हैं- अजीत कुमार कनौजिया, सहायक श्रमायुक्त।
यह भी पढ़ें- पुलिस की लापरवाही या सांटगांठ? बदायूं में चोरी के आरोपी को छोड़ने का मामला