केरल, तमिलनाडु में भाजपा 10 साल में बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पणजी, अमृत विचारः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले 10 वर्षों में दक्षिणी राज्यों केरल और तमिलनाडु में अपनी सरकार बनाएगी। पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के तहत सोमवार को संपन्न ‘अटल स्मृति’ व्याख्यान में सावंत ने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि तमिलनाडु और केरल में फिलहाल पार्टी सत्ता में नहीं है, लेकिन अगले 10 वर्षों में इन राज्यों में पार्टी जरूर सरकार बनाएगी। दोनों दक्षिणी राज्यों में 2026 में चुनाव होने हैं। 

सीएम ने कहा, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के समय में शुरू किए गए कार्यों का अब फल मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अभी भी बीते दिनों को याद करते हैं। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान को याद किया और तटीय राज्य में पार्टी के विकास में मदद करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने दुनिया को दिखाया कि भारत भी एक महाशक्ति है। उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया। उन्होंने दुनिया को दिखाया कि हमारे पास परीक्षण करने की क्षमता है।’’ 

सावंत ने कहा कि वाजपेयी ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल (1999-2004) में देश में मोबाइल फोन क्रांति लाने सहित विभिन्न निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने भाजपा के सत्ता में आने की भविष्यवाणी की थी क्योंकि वह संगठन की शक्ति में विश्वास करते थे। 

यह भी पढ़ेः मंदिर का ‘शुद्धिकरण' दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक, बोली कांग्रेस- माफी मांगे भाजपा 

संबंधित समाचार