अयोध्या: भरतकुंड पर्यटन कॉन्क्लेव में सम्मानित होंगी 51 विभूतियां, 14 अप्रैल से दो दिवसीय आयोजन

अयोध्या, अमृत विचार। महात्मा भरत जी की तपोस्थली भरतकुंड पर आगामी 14 एवं 15 अप्रैल को आयोजित होने वाले भरतकुंड पर्यटन कॉन्क्लेव एवं सतुआ संक्रांति महापर्व की तैयारी तेज हो गई है।
इसे लेकर भरतकुंड स्थित एमजेएस एकेडमी में बैठक के साथ-साथ नारी शक्ति अभिनंदन समारोह भी हुआ। अध्यक्षता भरतकुंड महोत्सव अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार पाण्डेय तथा संचालन सचिव अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय ने किया। भरतकुंड महोत्सव न्यास के उपाध्यक्ष अजय सिंह ने महिलाओं को सम्मान प्रदान किया। कवियत्री अर्चना द्विवेदी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की।
मांडवी मंच की प्रबंधिका रीता तिवारी ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में पहले दिन 14 अप्रैल को सुबह श्रीराम महायज्ञ, 1100 महिलाओं द्वारा सामूहिक छटमाता की पूजा, भजन संध्या, अवधी गायन व नृत्य का कार्यक्रम तथा द्वितीय दिवस हेरिटेज वाक, बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं, साहित्य संगोष्ठी, विराट कवि सम्मेलन और 51 विभूतियों को लोक भास्कर सम्मान तथा सायंकाल में देश और प्रदेश के जाने-माने कलाकारों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रियंका शर्मा, रीता तिवारी, नेहा तिवारी, अर्चना द्विवेदी, सुधा मौर्या, अनुपमा तिवारी, मंजू निषाद, अवंतिका सिंह, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी विजेंद्र दुबे, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अंकित उपाध्याय, डॉ. विजय शंकर मौर्या आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा ने शहर में निकाली बाइक रैली