रोडवेज बसों में बजने लगा - राम की कृपा से सब काम हो रहा है, मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे : Video

लखनऊ अमृत विचार । लखनऊ से अयोध्या के बीच में चलने वाली राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवेज बसों में अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राममय गीतों को सुनाने की तैयारी पूरी हो गई है। रोडवेज की बसों में साउंड लगाने का कार्य पूरा करने के साथ राम के भजन,गीतों का शुभारंभ हो चुका है। यात्रियों के सफर के दौरान राम आएंगे मेरे झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे... राम की कृपा से सब काम हो रहा है... राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे... अवध में राम आए हैं समेत कई गीतों का प्रसारण किया जा रहा है। श्रद्धालु यात्रियों को सफर के दौरान रोडवेज बसों में श्री राम के जीवन पर आधारित गीत सुनने को मिलेंगे।
मालूम हो कि आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए रोडवेज ने भी तैयारी कर रखी है। रोडवेज के चालक , परिचालक हेल्पर एक निर्धारित यूनिफार्म में नजर आएंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए हेल्पलाइन कंट्रोल रूम से लेकर संभागीय परिवहन अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
अयोध्या तक सुनते जाइये.... आएंगे, मेरे राम आएंगे..... pic.twitter.com/7T9j1xtLow
— amrit vichar (@amritvicharlko) January 9, 2024
ये भी पढ़ें -आरएसएस ने बनाई खास रणनीति, अयोध्या दर्शन यात्रा में नहीं दिखेगा BJP का झंडा !