हल्द्वानी: साथ बैठे युवक ने घोंपा चाकू, प्रॉपर्टी डीलर अस्पताल में

हल्द्वानी: साथ बैठे युवक ने घोंपा चाकू, प्रॉपर्टी डीलर अस्पताल में

हल्द्वानी, अमृत विचार। साथ बैठे युवक ने अचानक प्रापर्टी डीलर पर चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ वार कर युवक ने प्रॉपर्टी डीलर को लहूलुहान किया और मौके से फरार हो गया। प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुखानी पुलिस ने घायल प्रॉपर्टी डीलर की बहन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

करायल जौलाशाल आनंदपुरी मुखानी निवासी विनीता गड़िया ने बताया कि उनका भाई विनोद सिंह गड़िया उनकी परचून की दुकान संभालते हैं और पापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। पांच जनवरी की रात करीब साढ़े 8 बजे विनोद अपने ऑफिस में बैठे थे।

कुछ ही देर बाद अचानक अंजान युवक ने विनोद पर हमला कर शुरू कर दिया। बताया जाता है कि वह पहले से ही चाकू लेकर आया था। चेहरे, सीने और पेट के पिछले हिस्से में चाकू लगने से काफी मात्रा में खून बह गया और वह वहीं बेसुध हो गए। इधर, घटना को अंजाम देते ही युवक मौके से फरार हो गया। विनीता का आरोप है कि आरटीओ रोड निवासी नरेंद्र महरा पर चाकू मारने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों की मदद से विनोद को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र महरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ताजा समाचार

Kanpur IIT कैंपस में नगर निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में हटवा रहे अतिक्रमण; पहले भी जारी हो चुकी नोटिस
Meerut: महिला ने प्रेमी साहिल के साथ पति को उतारा मौत के घाट, शव के 15 टूकड़े कर घर में दफनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
19 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन भारत और बांग्लादेश में मैत्री संधि से सहयोग के नये युग का हुआ था आगाज
प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से सड़ी बोरियों में छिपाकर लाई जा रही 1.80 क्विंटल गांजा की खेप एसटीएफ ने पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: घूस लेते स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
मध्यप्रदेश: बांध में नौका डूब जाने के बाद चार बच्चों सहित सात लोग लापता