Kanpur Crime: प्लॉट के विवाद में तोड़े कैमरे… ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत, CCTV में घटना कैद

कानपुर में प्लॉट के विवाद में कैमरे तोड़े कई राउंड फायरिंग की।

Kanpur Crime: प्लॉट के विवाद में तोड़े कैमरे… ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत, CCTV में घटना कैद

कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के के आरपुरम में प्लॉट के विवाद में आरोपियों ने कैमरे तोड़ कर कई राउड़ फायरिंग की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में प्लॉट के विवाद में एक पक्ष की ओर से स्कार्पियों सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने प्लॉट के बाहर लगा सीसीटीवी तोड़ दिया साथ ही कई राउंड फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।

पीड़ित का आरोप है कि वह थाना पुलिस के पास सारे साक्ष्य लेकर गया। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर वह पुलिस ऑफिस पहुंचा और मामले की शिकायक पुलिस के उच्चाधिकारियों से की। पुलिस ममले की जांच कर रही है। 

के आर पुरम सनिगवां रोड निवासी सोहित कुमार ने पुलिस ऑफिस में उच्चाधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे  चाचा गयादीन का 200 वर्ग गज प्लॉट आराजी संख्या 103 में अन्ना चौराहे के पास स्थित है। जिसका प्रकरण कई महीनों से फूफा से चल रहा है। आरोप है कि जब भी वह अपने प्लॉट पर निर्माण करवाते हैं, तो फूफा उनका बेटा अपने साथियों के साथ काम रुकवा देते हैं।

इस पर उसने न्यायालय से निर्माण करवाने का स्टे ले लिया था। इसके बाद फूफा निर्माण रुकवाने के लिए पुलिस को स्टे होने की बात बताई जिसके बाद चकेरी पुलिस ने प्लॉट पर निर्माण करवाने के लिए रोक दिया। आरोप है कि बुधवार देर रात 2.48 पर चाचा के प्लॉट पर सो रहा था तभी घने कोहरे का फायदा उठाकर फूफा उसका बेटा अपने 10-15 साथियों के साथ काली स्कार्पियो और सफ़ेद सियाज कार में सवार होकर आए।

इसके बाद प्लॉट पर लगे सीसीटीवी तोड़े। गेट मे लगा ताला तोड़ने के बाद घर में दाखिल हुए और घर में रखे प्लॉट के जरूरी कागजात और प्लॉट पर निर्माण करवाने के लिए बक्से मे रखे 1.5 लाख रुपये उठाकर ले गए। घटना के बाद दहशत फैलाई और उसे जान से मारने की नियत से कई राउंड फायर किए। वहां लगा दुकान का बोर्ड और जनरेटर भी तोड़ दिया, और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: शाहिद पिच्चा के वायरल वीडियो के बाद जिला बदर की कार्रवाई के आदेश… मेहमानों की तरह हुआ अपराधी का स्वागत

 

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद