हरदोई: स्मार्टफोन के लिए छात्र-छात्राओं से वसूले पांच-पांच सौ रुपये, नोडल अधिकारी ने कराए वापस

हरदोई। सरकार की तरफ से छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले स्मार्टफोन के लिए 5-5 सौ रुपये वसूले गए। इसका पता होते ही सख्त हुए नोडल अधिकारी ने पहले तो रुपये वापस कराए और डिग्री कालेज के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि पुलिस केस दर्ज करने में फिलहाल हीला-हवाली कर रही है। इसी के चलते अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
बताया गया है कि अहिरोरी ब्लाक में बदौली ग्राम सभा में गोंडाराव रोड पर स्थित एक डिग्री कालेज के बीएससी के छात्र-छात्राओं से स्मार्टफोन के बदले 5-5 सौ रुपये वसूले किए गए थे। नोडल अधिकारी/बीडीओ टड़ियावां नरोत्तम कुमार ने बताया कि उन्होने छात्र-छात्राओं से लिए गए रुपये वापस कराए और करीब दो सैकड़ा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण कराया।
नोडल अधिकारी ने कालेज के शिक्षक व कर्मचारियों के खिलाफ बेनीगंज पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर दिए उन्हें चार दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी केस दर्ज नहीं किया गया। वहीं इस बारे में एसएचओ बेनीगंज उमाकांत दीपक ने बताया कि सारे मामले में फिलहाल अभी जांच की जा रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: ट्रस्ट ने एक बार फिर जारी कीं राममंदिर की भव्य और दिव्य तस्वीरें, आप भी देखिये...