Farrukhabad: बेटी की शादी की चिंता में किसान ने लगाया मौत को गले, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

फर्रुखाबाद में गरीबी के चलते बेटी की शादी न कर पाने की वजह से किसान ने खुदकुशी कर ली है।

Farrukhabad: बेटी की शादी की चिंता में किसान ने लगाया मौत को गले, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

फर्रुखाबाद में गरीबी के चलते बेटी की शादी न कर पाने की वजह से 45 वर्षीय किसान ने खुदकुशी कर ली है। किसान को बेटी के हाथ पीले करने की चिंता सता रही थी। काफी प्रयास के बावजूद भी जब वह शादी का इंतजाम नहीं कर पाया तो उसने मौत को गले लगा लिया।

फर्रुखाबाद अमृत विचार। आर्थिक तंगी से परेशान किसान को बेटी के हाथ पीले करने की चिंता सता रही थी। काफी प्रयास के बावजूद भी जब वह शादी का इंतजाम नहीं कर पाया तो उसने मौत को गले लगा लिया। बुधवार भोर किसान ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पैथान के मजरा नगला कटैया निवासी 45 वर्षीय किसान लकुंश बुधवार भोर शौच के लिए घर से निकला था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। इस दौरान गांव के पास आम के पेड़ पर लंकुश का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। लंकुश ने मफलर से फांसी लगा रखी थी।

पेड़ पर शव लटका देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। लकुंश के पुत्र हरिओम ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर एसआई शमीदद्दीन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजनों ने बताया एक वर्ष पहले लंकुश बाइक से अपनी पत्नी सगुना देवी के साथ बाजार से गांव जा रहे थे। रोडवेज बस की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए थे। इलाज में काफी खर्च हो गया। उनके पास 6-7 बीघा खेती है। उसी में सारे खर्च चलाने हैं।

बेटी की शादी तय हो गई थी। इससे वे परेशान रहते थे। आर्थिक तंगी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है। लंकुश के दो पुत्र हरिओम (19), सूरज (10) हैं। तीन पुत्रियां रूपा (28), कीर्ति (25), मधु (20) हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। मधु की शादी होने वाली है।

यह भी पढ़ें- Mahoba: रानी लक्ष्मीबाई प्रांगण में नेशनल कराटे प्रतियोगिता संपन्न, महोबा के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'