बहराइच: दहेज के लिए कर दी मेरी बेटी की हत्या! पिता ने लगाया आरोप, पुलिस को दी तहरीर

बहराइच: दहेज के लिए कर दी मेरी बेटी की हत्या! पिता ने लगाया आरोप, पुलिस को दी तहरीर

विशेश्वरगंज/बहराइच, अमृत विचार। जिले के शेखापुर गांव निवासी एक गर्भवती का शव घर में कुंडे से लटकता मिला। सूचना पाकर बेटी की ससुराल पहुंचे पिता ने दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फोरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखापुर निवासी ममता सिंह का शव बुधवार सुबह घर में कुंडे से लटकता हुआ पाया गया। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। इसके साथ ही बलरामपुर जिला में मृतक के मायके के लोगों को घटना से अवगत कराया गया। 

सूचना पर नायब तहसीलदार महबूब अंसारी, सीओ पयागपुर आनंद राय, थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज सूरज कुमार राना ने मौके का जायजा लिया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जायजा लिया। 

जानकारी के अनुसार ममता सिंह का मायका ग्राम सोमरहा जिला बलरामपुर में हैं। विवाह का वर्ष 2021 में ग्राम शेखापुर निवासी यशवीर सिंह के साथ हुआ था। मृतका के पिता माता प्रसाद ने पुलिस को दिए तहरीर में पति समेत दो अन्य पर मारकर लटकाने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार राना ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: फेसबुक पर दोस्ती कर खींची महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें, फर्जी आईडी बनाकर किया वायरल