गोंडा: एमवी एक्ट का विरोध कर रहे वाहन चालकों की पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक, देखें Video

जबरन पुलिस वाहन पर बैठाने से भड़का चालकों का गुस्सा 

गोंडा: एमवी एक्ट का विरोध कर रहे वाहन चालकों की पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक, देखें Video

गोंडा, अमृत विचार। नए एमपी एक्ट का विरोध कर रहे वाहन चालक को नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को जबरन अपने वाहन पर बैठाने की कोशिश की। पुलिस की इस जबरिया कार्रवाई से वाहन चालकों का गुस्सा भड़क उठा और वह पुलिस से भिड़‌ गए‌। चालकों और पुलिस के बीच‌ तीखी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस करीब तीन दर्जन वाहन चालकों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस और वाहन चालकों के बीच हुई नोकझोंक का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
वाहन चालक नए एमवी एक्ट का विरोध कर रहे हैं और सोमवार से ही वह हड़ताल पर हैं।

इस हड़ताल से आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है‌। मंगलवार को हड़ताली वाहन चालक फैजाबाद रोड पर पराग डेयरी के समीप विरोध प्रदर्शन कर रहे थे कि नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों को कोतवाली चलने के लिए कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुए। इस पर पुलिस कर्मियों ने चालकों को जबरन पुलिस वैन में बैठाने की कोशिश की।

इससे चालकों का गुस्सा भड़क उठा और वह पुलिस से भिड़ गए। चालकों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। चालकों के गुस्से को देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। इसके बाद पुलिस करीब तीन दर्जन वाहन चालकों को पकड़कर कोतवाली ले गयी। करीब घंटे भर तक दोनो पक्षों के बीच वाद विवाद होता रहा। बाद में जबाव बढने पर पुलिस ने सभी वाहन चालकों को छोड़ दिया।

वाहन चालकों ने सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर को ज्ञापन सौंप कर नए एमवी एक्ट को वापस लेने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन में शामिल वाहन चालक अश्विनी, संतोष, अनूप, दिलीप, राजकमल, संदीप कुमार, उमेश, सलाउद्दीन, राजकुमार, सुरेंद्र, प्रदीप, मंगल, राजेश, विवेक, कपिल, जयप्रकाश, अमरदेव, राजा बाबू, सुदर्शन, कैलाश, सुनील, मुन्ना, मनोज, रक्षाराम, गोविंद, परशुराम व नीरज समेत बड़ी संख्या में वाहन चालक शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-स्कूली वैन में लगवाना होगा CCTV कैमरा, तीन महीने का मिला समय, सरकार के इस कदम की अभिभावकों ने की सराहना

ताजा समाचार