हड़ताल : शहर के पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने को लेकर मची अफरा-तफरी, आपस में भिड़े लोग - Video

हड़ताल : शहर के पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने को लेकर मची अफरा-तफरी, आपस में भिड़े लोग - Video

बहराइच, अमृत विचार। जिले में चल रही हड़ताल का असर मंगलवार को पेट्रोल टंकियों पर भी देखने को मिला। पेट्रोल की कमी बाइक में न हो, इसके लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पहले पेट्रोल लेने को लेकर लोगों में बहस भी हुई। सभी को लिमिट में ही पेट्रोल दिया जा रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए नया नियम बनाया गया है। इसका सभी विरोध कर रहे हैं। विरोध लंबा चलने की संभावना दिख रही है। ऐसे में मालवाहक वाहन भी नहीं चल रहे हैं। रोजमर्रा का काम न प्रभावित हो, इसके लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी बाइक लेकर पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं। लेकिन इन लोगों को मन मुताबिक पेट्रोल नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों की ओर से लिमिट में पेट्रोल दिया जा रहा है।

मंगलवार को शहर के पानी टंकी, तिकोनी बाग, डिगिहा समेत अन्य स्थानों पर पेट्रोल लेने के लिए काफी भीड़ दिखी। लोग अपने बाइक में पहले पेट्रोल भवरावने को लेकर आतुर दिखे। लोगों के बीच पहले पेट्रोल लेने को लेकर हाय तौबा मचने के साथ तू तू मैं भी हुई। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीजल और पेट्रोल की कोई दिक्कत नहीं है। सभी को पेट्रोल पंप पर आसानी से तेल मिल रहा है।

ये भी पढ़ें -हड़ताल के समर्थन में ड्राइवरों ने मोहनसराय हाईवे पर किया चक्का जाम,वाहनों की लगी लंबी कतार