बीता साल, टूटा रिकार्ड: आबकारी विभाग हुआ मालामाल!, 81 करोड़ की शराब गटक गए लोग, पढ़िये विशेष खबर

मिथलेश त्रिपाठी, प्रयागराज। बीते साल 2023 में शराब की बिक्री से आबकारी मालामाल हो गया। एक साल में अप्रैल से दिसंबर माह तक के आंकड़े में 81 करोड़ की शराब शहर और ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोग गटक गए। 31 दिसंबर और एक जनवरी का आंकड़ा भी इस बार आबकारी ने पार कर दिया है। इस बार बीते दो दिनों में 10 करोड़ 90 लाख की शराब बिक गयी।
वैसे तो केंद्र और प्रदेश सरकार शराब पर पाबंदी लगाने की तैयारी मे है। कुछ जगहों पर शराब की बिक्री पर पाबंदी भी लगाई गयी है। लेकिन प्रयागराज की बात करे तो जिले में इस बार आबकारी ने शराब की बिक्री कर तिजोरी को भरने का काम किया है। इस बार शराब की बिक्री से आबकारी मालमाल हो गया है। विभागीय आंकड़ों की बात की जाये तो बीते अप्रैल माह से दिसंबर तक इस साल 81 करोड़ की शराब बेची गई है।
वहीं 31 दिसंबर 2023 की बिक्री की बात करे तो 4 करोड़ 60 लाख की शराब बिक गई। इतना ही नहीं एक जनवरी को सुबह से लेकर शाम तक की बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाला जाये तो 6 करोड़ 30 लाख की शराब जिले में बेचीं गई है। यानि दो दिनों की बिक्री का आंकड़ा 10 करोड़ 90 लाख रहा। इस बिक्री के बाद से आबकारी विभाग यह अनुमान लगा रहा है कि इस साल शराब की बिक्री बढ़ेगी और विभाग को मुनाफा होगा।
ठंड में बढ़ी बिक्री तो बढ़े दाम
कुछ दिनों से बढ़ी गलन और ठंड के कारण अंग्रेजी शराब की बिक्री बढ़ गई। इसके कारण शराब के दाम भी बढ़ गए। दुकानों के बंद होने के बाद भी ब्लैक मार्केट में बढ़े दामों पर शराब बेचीं गई। शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाको में दाम बढ़ने की शिकायत रही। लेकिन पीने वालो को कोई फर्क नहीं पढ़ा।
बीयर से ज्यादा बिकी माधुरी और अंग्रेजी
आम नजरिये से देखा जाए तो युवाओ में बियर से ज्यादा अंग्रेजी शराब का चस्का ज्यादा रहा। वही अन्य समान्य तबके के लोगो ने देशी यानी माधुरी से ही काम चलाकर अपना न्या साल मनाया। शराब की बिक्री देर रात तक होती रही। दुकानों के बंद होने के बावजूद चोरी से बाजारो में शराब की बिक्री हुई।
बीते साल में शराब की बिक्री से आबकारी विभाग को बेहतर राजस्व मिला है। दो दिनों में 10 करोड़ 90 लाख से ज्यादा की शराब बिक गई है। अनुमानित आगे यह बिक्री और भी बढ़ेगी।
जितेंद्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज।
यह भी पढ़ें: '2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का लें संकल्प', मथुरा में बोले सीएम योगी