कासगंज: शहर के रेलवे रोड पर स्थापित हुआ भगवान श्री चित्रगुप्त द्वार

कायस्थ महासभा लंबे समय से करती आ रही थी मांग

कासगंज: शहर के रेलवे रोड पर स्थापित हुआ भगवान श्री चित्रगुप्त द्वार

कासगंज, अमृत विचार। अखिल भारती कायस्थ महासभा की लंबे समय चली आ रही मांग नववर्ष में पूरी हो गई। सदर विधायक निधि से शहर के रेलवे रोड पर भगवान चित्रगुप्त द्वार बनाया गया  है। कायस्थ बंधुओं द्वार बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक का आभार जताया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने विधायक को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी नवल कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट नारायण स्वरूप सक्सेना, डा. नीरज सक्सेना, नितिन जौहरी, वीपी सक्सेना, अचिंत सक्सेना, केके सक्सेना ने भगवान चित्रगुप्त का शहर में द्वार स्थापित कराने के लिए सदर विधायक देवेंद्र राजपूत से मांग की थी। एक ज्ञापन भी दिया गया था। इसके बाद विधायक ने मामले को लेकर कार्रवाई शुरू की। 

करीब आठ माह पूर्व जगह चिन्हित कर दी गई थी। इसके बाद अब विधायक निधि से द्वार स्थापित कर दिया गया है। द्वार स्थापित किए जाने की जानकारी मिलते ही संगठन के पदाधिकारी रेलवे रोड पर पहुंच गए और द्वार को देखकर खुशी जताई। संगठन ने आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विधायक को सम्मानित किए जाने की बात कही है। 

कायस्थ बंधु संजीव राय सक्सेना, शांतनु चौधरी, अखिलेश सक्सेना, डा. संजय सिन्हा, सुरेश चंद्र सक्सेना, सुरेश कुलश्रेष्ठ, रामशंकर सक्सेना, राकेश सरन सक्सेना, रविमोहन कुलश्रेष्ठ, मीनू सक्सेना, मुकेश सक्सेना, नवीन सक्सेना, सनी सक्सेना, अभय प्रिय श्रीवास्तव, करन सक्सेना, विजय सक्सेना, दीपक सक्सेना, आशीष सक्सेना, अरविंद सक्सेना, शेखर सक्सेना, कपिल जौहरी, पीयूष सक्सेना, अंशुल जौहरी, दुर्गेश सक्सेना ने विधायक को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: टप्पेबाजी कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, जाली नोट बरामद

ताजा समाचार

कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा, चुनाव अधिकारी की दिया जूते का बुके: VIDEO सोशल मीडिया में वायरल
कासगंज: आलू व्यापारी का अपहरण नहीं, उठा कर ले गई थी दिल्ली की पुलिस
Kanpur में सीएमओ ने CHC का किया निरीक्षण: अस्पताल परिसर में मिली गंदगी 9 स्वास्थ्य कर्मी भी गायब, एक दिन का वेतन रुका
अतीक अहमद की संपत्तियों को बेनामी घोषित करने का आयकर विभाग का आदेश न्यायाधिकरण ने रखा बरकरार
बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !
Vijay Hazare Trophy : करुण नायर और ध्रुव शौरी के नाबाद शतक से विदर्भ सेमीफाइनल में