कासगंज: टप्पेबाजी कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, जाली नोट बरामद

कासगंज: टप्पेबाजी कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, जाली नोट बरामद

कासगंज, अमृत विचार : थाना ढोलना पुलिस ने टप्पेबाजी कर लोगों से ठगी करने तथा मादक पदार्थों की तस्कीर करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जाली तरीके से बनाए गए नोट की गढियां, तीन मोबाइल और 650 ग्राम नशील पाउडर डायजापाम बरामद हुआ है। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया है। 
थाना ढोलना के इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह ने मिली सूचना के आधार पर टप्पेबाजी कर लोगो को ठगी का शिकार बनाने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी भोले वाले लोगों को टप्पेबाजी कर ठगते थे, साथ ही नशीले पदार्थ के कारोबार में भी संलिप्त थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शकील निवासी एडीए कॉलोनी अलीगढ़, किशन शर्मा निवासी मंगल बिहार कॉलोनी थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 650 ग्राम नशील पाउडर डायजापाम एवं 100, 200, 500 के नोट की पांच जाली तरीके बनाई गई गढ़ियां बरामद हुई है। उन्होंने बतायाकि गढ़ियों पर ऊपर और नीचे असली नोट जबकि बीच में चूरण छाप नोट भरे थे। आरोपियों को पूछताछके बाद न्यायालय में पेश किया है। जहां से आरोपियों के विरुद्ध जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

ये भी पढ़ें - कासगंज: श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदूवादियों में बढ़ रहा है उत्साह, आरएसए और विहिप ने निकाली कलश यात्रा 

ताजा समाचार

बरेली: जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद हार गया गुलफाम, बदायूं SSP दफ्तर में खुद को लगाई थी आग
महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा
मुरादाबाद : युवाओं को सही दिशा देते हैं शिक्षक, उनके प्रति रखें सम्मान
Kanpur: सर्दी में अधिक शराब व सिगरेट से गड़बड़ा रहा बीपी, बन रहा ब्रेन अटैक का कारण, न्यूरो सर्जन ने कहा ये...
रश्मिका मंदाना के पैर पर प्लास्टर, 'थामा', 'सिकंदर' और 'कुबेर' के डायरेक्टर्स से मांगी माफी, बोलीं-जल्द काम पर लौटूंगी