UP: नए नियमों का चालकों ने किया विरोध… वाहनों की हड़ताल से जनता परेशान, बोले- सरकार यह कानून वापस ले
कानपुर समेत कई जिलों के बस और ट्रक चालकों में आक्रोश है।
.jpg)
भारत सरकार द्वारा पारित नए सड़क कानून के लागू होने पर ट्रांसपोर्ट यूनियन और टैक्सी यूनियन के चालकों में आक्रोश हैं। कानपुर समेत कई जिलों के बस और ट्रक चालकों में आक्रोश है। इसी आक्रोश के चलते वह लोग सड़कों पर उतर आए है।
कानपुर, अमृत विचार। भारत सरकार द्वारा पारित नए सड़क कानून के लागू होने पर ट्रांसपोर्ट यूनियन और टैक्सी यूनियन के चालकों में आक्रोश हैं। कानपुर समेत कई जिलों के बस और ट्रक चालकों में आक्रोश है। इसी आक्रोश के चलते वह लोग सड़कों पर उतर आए है। नए साल के पहले दिन ही कानपुर में कल्याणपुर, पनकी समेत कई जगहों पर वाहनों की हड़ताल से जनता परेशान हो रही है।
मंधना चौराहे पर खड़े रूट नंबर 2 के चालक शिवपाल सिंह,रमेश सिंह, आर डी, राजू कुशवाहा आदि लोगो ने बताया सवारियां भरकर रामादेवी जा रहे थे तभी टैंपो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने बस रोक कर सवारियां उतार दी तो हम लोगों ने गाड़ी वापस करके खड़ी कर दी है वही आने जाने वाली सैकड़ों की संख्या में लोगो को परेशान होना पड़ रहा है राहगीर मंधना निवासी प्रीती त्रिपाठी अपने भाई से मिलने रावतपुर जा रही थी।
नए वर्ष के उपलक्ष्य में उन्हें वापस लौटना पड़ा ,अमृता सिंह शोभन से काकादेव में कोचिंग जा रही थी मंधना से सवारी न मिलने से वापस लौट गई ।अश्वनी अपने बाबा तबियत खराब होने के कारण फतेहपुर जा रहे थे नही जा सके। बीना शुक्ला,रूपा शुक्ला आनंदेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी लेकिन कोई वाहन न मिलने से घर वापस लौटना पड़ा, पूजा शालिनी गीता जेड स्क्वायर जाना था नया वर्ष मनाने के लिए मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
वाहन स्वामियों की पीड़ा
वहीं दूसरी तरफ जब हमने वाहन स्वामियों से बात की तो उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा वैसे भी रोज की आमदनी कम हो गई है यही स्थितियां रही तो कैसे काम चलेगा। ऐसे में तो हम लोग गाडियां बेचने को मजबूर हो जाएंगे। अजय कुमार गौतम, राजेश बेरिया, विजय राजपूत, प्रवीण शुक्ला, विपिन भाटिया, मुन्ना तिवारी आदि ने बताया कि अगर हड़ताल की स्थिति लगातार बनी रहती है तो सभी लोग मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।
कानपुर देहात
कानपुर देहात के रनियां में ट्रक चालकों ने चक्का जाम, ट्रक चालकों ने रोड जाम कर विरोध कर रहे है। योगेश यादव इंदौर से कानपुर जा रहे थे। कई किलोमीटर तक भीषण जाम लगा हुआ है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा रहे है।
फतेहपुर
हिट एंड रन मामले में नए कानून के विरोध में नेशनल हाईवे-2 को ट्रक ड्राईवरों ने किया जाम। फतेहपुर में हाईवे जाम होने से लोगों को भारी मुसीबत हो रही है। नए कानून को वापस लेने की ट्रक ड्राइवर मांग कर रहे। हाईवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया।
ये नियम हुए लागू
देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान किया गया है। इसे मार्च में लागू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Weather News Today: कोहरे से नए साल की अगवानी… शीतलहर से ठिठुर रहे लोग, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी