मुरादाबाद : अपराध करने को रात में घूम रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा-चाकू भी बरामद

मुरादाबाद। अपराध करने काे रात में घूम रहे दो संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कर्रवाई की है। मझोला थाने के दरोगा पवन मिश्र ने बताया कि गुरुवार रात में वह कांस्टेबल संघरत्न गौतम के साथ जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में ग्रस्त कर रहे थे। रात के एक बज रहे थे। इसी दौरान उनकी पीर का बाजार में लेपर्ड पर नियुक्त कांस्टेबल अंकित चौधरी और सूरज से मुलाकात हुई। फिर दरोगा इन लोगों के साथ जयंतीपुर चौराहे के पास पहुंचे थे।
वहीं पुरानी आबादी में जयंतीपुर तिराहा की ओर आ रहे दो व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस को देखकर ये संदिग्ध व्यक्ति मानपुर नारायणपुर की ओर मुड़कर भागने लगे। जिस पर इन लोगों को रोकने के लिए आवाज दी गई तो अनसुना कर भागने लगे। ऐसे में पुलिस टीम ने इनको दौड़ते हुए तिराहे से मानपुर नारायणपुर की तरफ पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्तियों ने पुलिस टीम को रात में घूमने का कोई उचित कारण नहीं बताया। जिस पर पुलिस की पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम आसिफ पुत्र लतीफ उर्फ रशीद निवासी मीना नगर निकट पानी का प्लाट और दूसरे ने अपना नाम सैफ अली खान उर्फ अली उर्फ प्रेम डांसर होना बताया। सैफ अली खान धर्म कांटा लाल नगरी क्वार्टर कटकर थाना क्षेत्र का है। दरोगा ने बताया कि सैफ अली खान के पास से उन्होंने चाकू बरामद किया है, जबकि इसके दूसरे साथी आसिफ के पास से उन्होंने तमंचा और कारतूस बरामद की है। दरोगा ने मझोला थाना में इन आरोपियों के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चकबंदी अधिकारियों की ग्राम अदालत में जिला बदर हिस्ट्रीशीटर की दबंगई, जानिए मामला