बरेली: ओवरलोड वाहनों से बढ़ी दुर्घटनाएं...माफिया किस्म के लोगों की अधिकारियों से साठगांठ

बरेली: ओवरलोड वाहनों से बढ़ी दुर्घटनाएं...माफिया किस्म के लोगों की अधिकारियों से साठगांठ

बरेली, अमृत विचार। राजस्व और चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा करने गुरुवार को आए राज्यमंत्री अनूप प्रधान के सामने भाजपा ब्रज क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री उमेश कठेरिया की अगुवाई में लोगों ने जिले में ओवरलोड वाहनों से हुईं सड़क दुर्घटनाओं का मामला उठाया। 

उत्तराखंड सीमा से प्रदेश बॉर्डर में बिना राजस्व/रॉयल्टी दिए रेता, बजरी के वाहन आने की बात कही। आरोप लगाया कि कुछ माफिया किस्म के लोग अधिकारियों से साठगांठ कर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। मंत्री ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में मंत्री के सामने कुछ गांवों में 25 साल बाद भी चकबंदी की प्रक्रिया पूरी नहीं होने का मामला उठाया। मंत्री के पूछने पर अफसरों ने बताया कि तीन-चार गांव ऐसे हैं, जहां पर चकबंदी होने में समय लग रहा है। वजह पूछने पर बताया कि किसान हाईकोर्ट चले गए थे, जिससे मामला टल गया था। मंत्री के सवाल का जवाब देते हुए अफसरों ने कहा कि पांच साल में चकबंदी होने का नियम है।

हालांकि, अफसरों ने मार्च तक चकबंदी का कार्य पूरा कराने की बात कही है। इसके बाद मंत्री ने आईजीआरएस, राजस्व वादों, वसूली आदि की समीक्षा की और तीन से पांच साल के लंबित वादों की संख्या जानी। उन्होंने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर कार्रवाई कर लगाए गए जुर्माने की वसूली करने के आदेश दिए। एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे आदि मौजूद रहे।

अच्छी रैंकिंग आने पर मंत्री ने की सराहना
राजस्व मंत्री ने आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में जिले की आठवीं रैंक आने पर अफसरों की सराहना की। उन्होंने अफसरों से प्रयास कर रैंकिंग को और आगे करने की बात कही है।

जनता दर्शन रजिस्टर में शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर भी लिखें
समीक्षा बैठक के बाद मंत्री अनूप प्रधान ने सदर तहसील पहुंचकर पटलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। एसडीएम न्यायालय का निरीक्षण किया। यहां सबसे पुराने 3 वादों के बारे में जानकारी लेकर जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर काे देखा। उसमें दर्ज सभी शिकायतों का निस्तारण सही पाया। मंत्री ने इस दौरान कहा कि जनता दर्शन रजिस्टर में शिकायतकर्ता के नाम के साथ मोबाइल नंबर भी जरूर दर्ज करें। एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर, न्यायिक तहसीलदार मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: कोहरे की वजह से रोकीं बसें, यात्रियों की संख्या भी घटी