Kannauj News: दोहरा सकता था बिकरू कांड, 12 दिन पहले किया था कुछ ऐसा… फिर भी खाकी ने नहीं लिया था सबक

कन्नौज में हिस्ट्रशीटर ने 12 दिन पहले बेवर पुलिस को खदेड़ा था।

Kannauj News: दोहरा सकता था बिकरू कांड, 12 दिन पहले किया था कुछ ऐसा… फिर भी खाकी ने नहीं लिया था सबक

कन्नौज में हिस्ट्रशीटर ने 12 दिन पहले बेवर पुलिस को खदेड़ा था। ग्रामीणों ने बताया कि बेवर थाने के दो सिपाहियों को हिस्ट्रीशीटर ने खदेड़ दिया था, इसके बाद भी विशुनगढ़ पुलिस ने सबक नहीं लिया।

कन्नौज, छिबरामऊ, अमृत विचार। धरनीधरपुर नगरिया गांव में 12 दिन पहले मैनपुरी जनपद की बेवर थाने की पुलिस भी गैर जमानती वारंट लेकर शातिर के घर गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बेवर थाने के दो सिपाहियों को हिस्ट्रीशीटर ने खदेड़ दिया था, इसके बाद भी विशुनगढ़ पुलिस ने सबक नहीं लिया। महज तीन सिपाही वारंट लेकर उसके घर गए।

सिपाही सचिन राठी ने मुनुआं को पकड़ लिया था, लेकिन उसी समय उसके छोटे बेटे टिंकू यादव ने उसे गोली मार दी। सिपाही के घायल होते ही मुनुआं आजाद हो गया और उसने भी मोर्चा संभाल लिया। बाद में उपचार के दौरान सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई। 

_Kannauj HIndi News 22

ओंकारनाथ बने छिबरामऊ के सीओ

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने ओंकारनाथ शर्मा को छिबरामऊ का सीओ बनाया है। वह इससे पहले तिर्वा में तैनात थे। सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेयी को तिर्वा की कमान दी गई है तो हाल में ही जिले में स्थानांतरित होकर आए कमलेश कुमार को सीओ सिटी की जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र छिबरामऊ सर्किल के अंतर्गत आता है। छिबरामऊ में सीओ की पद रिक्त था। इस पर एसपी ने छिबरामऊ में सीओ को तैनात किया है। 

मकान की काट दी गई बिजली

हिस्ट्रीशीटर मुनुआं के मकान की बिजली काट दी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अधिशासी अभियंता रवींद्र कुमार ने कनेक्शन काट कर 11 केवी लाइन के तार भी उतरवा लिए हैं। इस बारे में एसडीओ संतकुमार वर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के कनेक्शन की जांच की जा रही है। वह बिजली का बकायेदार था या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है। उसने अपने नाम से बिजली कनेक्शन भी नहीं लिया था। जेई सुनील कुमार व क्षेत्रीय लाइनमैन को भेजकर लाइन हटवा दी गई है। कनेक्शन कब लिया गया था, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

फील्ड यूनिट को भेजकर जांच कराई गई। मकान के संबंध में रिपोर्ट मंगाई थी, जिसे शासन को भेज दिया गया है। हिस्ट्रीशीटर ने गांव के बाहर सुनसान स्थल पर किलेनुमा मकान आपराधिक गतिविधियों के उद्देश्य से बनवाया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- Kannauj News: तालाब की जमीन पर हिस्ट्रीशीटर ने तान दिया मकान, पीएसी के जवान तैनात, जानें- पूरा मामला

 

ताजा समाचार

New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती 
 Meerut News :  बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया
विधायिका और न्यायपालिका एक दूसरे के खिलाफ नहीं , बोले- सभापति जगदीप धनखड़
Kanpur: शासन ने जिलाधिकारी के पत्र का लिया संज्ञान, छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को राहत, फिर खुलेगा पोर्टल
Agra News : टीसीएस प्रबंधक मानव शर्मा की खुदकुशी के मामले में पत्नी और ससुर पर 10-10 हजार का इनाम
IPL 2025 : SRH की आक्रामक बल्लेबाजी से LSG को रहना होगा सतर्क, ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद