Kannauj News: दोहरा सकता था बिकरू कांड, 12 दिन पहले किया था कुछ ऐसा… फिर भी खाकी ने नहीं लिया था सबक
कन्नौज में हिस्ट्रशीटर ने 12 दिन पहले बेवर पुलिस को खदेड़ा था।
.jpg)
कन्नौज में हिस्ट्रशीटर ने 12 दिन पहले बेवर पुलिस को खदेड़ा था। ग्रामीणों ने बताया कि बेवर थाने के दो सिपाहियों को हिस्ट्रीशीटर ने खदेड़ दिया था, इसके बाद भी विशुनगढ़ पुलिस ने सबक नहीं लिया।
कन्नौज, छिबरामऊ, अमृत विचार। धरनीधरपुर नगरिया गांव में 12 दिन पहले मैनपुरी जनपद की बेवर थाने की पुलिस भी गैर जमानती वारंट लेकर शातिर के घर गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बेवर थाने के दो सिपाहियों को हिस्ट्रीशीटर ने खदेड़ दिया था, इसके बाद भी विशुनगढ़ पुलिस ने सबक नहीं लिया। महज तीन सिपाही वारंट लेकर उसके घर गए।
सिपाही सचिन राठी ने मुनुआं को पकड़ लिया था, लेकिन उसी समय उसके छोटे बेटे टिंकू यादव ने उसे गोली मार दी। सिपाही के घायल होते ही मुनुआं आजाद हो गया और उसने भी मोर्चा संभाल लिया। बाद में उपचार के दौरान सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई।
ओंकारनाथ बने छिबरामऊ के सीओ
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने ओंकारनाथ शर्मा को छिबरामऊ का सीओ बनाया है। वह इससे पहले तिर्वा में तैनात थे। सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेयी को तिर्वा की कमान दी गई है तो हाल में ही जिले में स्थानांतरित होकर आए कमलेश कुमार को सीओ सिटी की जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र छिबरामऊ सर्किल के अंतर्गत आता है। छिबरामऊ में सीओ की पद रिक्त था। इस पर एसपी ने छिबरामऊ में सीओ को तैनात किया है।
मकान की काट दी गई बिजली
हिस्ट्रीशीटर मुनुआं के मकान की बिजली काट दी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अधिशासी अभियंता रवींद्र कुमार ने कनेक्शन काट कर 11 केवी लाइन के तार भी उतरवा लिए हैं। इस बारे में एसडीओ संतकुमार वर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के कनेक्शन की जांच की जा रही है। वह बिजली का बकायेदार था या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है। उसने अपने नाम से बिजली कनेक्शन भी नहीं लिया था। जेई सुनील कुमार व क्षेत्रीय लाइनमैन को भेजकर लाइन हटवा दी गई है। कनेक्शन कब लिया गया था, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।
फील्ड यूनिट को भेजकर जांच कराई गई। मकान के संबंध में रिपोर्ट मंगाई थी, जिसे शासन को भेज दिया गया है। हिस्ट्रीशीटर ने गांव के बाहर सुनसान स्थल पर किलेनुमा मकान आपराधिक गतिविधियों के उद्देश्य से बनवाया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें- Kannauj News: तालाब की जमीन पर हिस्ट्रीशीटर ने तान दिया मकान, पीएसी के जवान तैनात, जानें- पूरा मामला