कन्नौज में पुलिस मुठभेड़ में बीस हजार का इनामी बदमाश घायल: जान से मारने की नियत से झोंका फायर  

कन्नौज में पुलिस मुठभेड़ में बीस हजार का इनामी बदमाश घायल: जान से मारने की नियत से झोंका फायर   

कन्नौज, सौरिख, अमृत विचार। पुलिस मुठभेड़ में बीस हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजस्थान के उपेर का डाटा प्रेम नगर थाना मोरख जनपद कोटा निवासी कैलाश भारवांड पुत्र हजारीलाल बंजारा बुधवार सुबह चार बजे मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा एवं उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम एवं उनकी टीम ने बदमाश की घेराबंदी की।

IMG-20250326-WA0007

जवाब में उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने तलाशी लेते हुए एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस व दो खोका तथा 720 रुपये की नगदी बरामद की। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।