हल्द्वानी: जालसाज ने ATM बदल बीमार का खाता खाली कर दिया

हल्द्वानी: जालसाज ने ATM बदल बीमार का खाता खाली कर दिया

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोतवाली के पास जालसाज ने एक बीमार का खाता खाली कर दिया। जालसाज ने एटीएम बदल कर घटना को अंजाम दिया। अब पुलिस सीसीटीवी के जरिये आरोपी की तलाश में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। 

मूलरूप से गंगोलीहाट पिथौरागढ़ निवासी चरण सिंह खाती पुत्र स्व.भवान सिंह खाती की हर तीन दिन में बेस में डायलसिस होती है। इलाज के लिए वह अमरावती कालोनी में किराए पर पत्नी कवालती के साथ रहते हैं। चरण की मानें तो उन्हें गंगोलीहाट घर में कुछ सामान भेजना था।

वह पैसे निकालने के लिए सरस मार्केट के बाहर स्थित एटीएम पहुंचे। एटीएम में एक व्यक्ति पहले से ही मौजूद था। उसने पैसे निकालने में मदद करने के बहाने एटीएम बदल लिया और फरार हो गया। कुछ ही देर में चरण के मोबाइल 10 हजार रुपये कटने का मैसेज आया।

वह जालसाजी समझ गए और बचे हुए पैसे गूगल पे के जरिये भतीजी के खाते में डालने का प्रयास करने लगे, लेकिन इतने ही देर में बाकी बची रकम 4440 रुपये भी जालसाज ने निकाल लिए। चरण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।