रामपुर: पबजी पर पहले दोस्ती, फिर प्यार... जानें पूरा मामला

demo image
रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। दो दिन पूर्व बनारस से अचानक लापता हुई युवती की लोकेशन स्थानीय क्षेत्र से मिलने पर परिवार उसकी खोजबीन करते हुए कोतवाली पहुंच गया और एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा लाने का आरोप लगाया। सोशल नेटवर्किंग की साइड पबजी वो है जिस पर दोस्ती के बाद परवान चढ़े अपने प्यार सचिन को हासिल करने के लिए पाकिस्तान से चलकर सीमा हैदर भारत पहुंची थी। यह लव स्टोरी अब तक चर्चाओं में है।
इसी तर्ज पर सोमवार की रात कोतवाली के गेट पर जनपद बनारस के लंका थाने के अंतर्गत आने वाले परिवार खड़ा मिला। उसने बताया उनकी पुत्री की शनिवार को अचानक लापता हो गई। इस पर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। तभी युवती का फोन शाम में ऑन होने पर उसकी लोकेशन क्षेत्र से प्राप्त होने पर परिवार पहले युवक के गांव पहुंचा। युवक के परिजनों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर परिवार कोतवाली पहुंच गया। जहां परिवार ने युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले आने का आरोप लगाया।
बताया जाता है कि युवती व युवक की पबजी पर कुछ दिन पूर्व दोस्ती हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में प्यार परवान चढ़ा और इसके बाद युवक-युवती को बनारस से भगा लाया। सूत्रों का कहना है कि मामले को लेकर परिवार प्रधान के पास भी पहुंचा,लेकिन वह युवक के पक्ष में है और पुलिस भी युवक के विरुद्ध कार्रवाई करने और युवती की खोजबीन करने में सक्षम दिखाई नहीं दे रही है।
ये भी पढे़ं- रामपुर : जिला अस्पताल के आर्थोपेडिक वार्ड में चूहे का वीडियो वायरल, प्रशासन ने सुपरवाइजर को दी चेतावनी