बदायूं: केंद्रीय राज्यमंत्री और सदर विधायक ने किया आईसीयू कक्ष का उद्घाटन, बोले- रेफर नहीं होंगे गंभीर मरीज...

बदायूं: केंद्रीय राज्यमंत्री और सदर विधायक ने किया आईसीयू कक्ष का उद्घाटन, बोले- रेफर नहीं होंगे गंभीर मरीज...

फोटो- आईसीयू कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन करते केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा व सदर विधायक।

बदायूं, अमृत विचार। जिला अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा और सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने आईसीयू कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल से अब मरीजों को रेफर नहीं किया जाएगा। यहीं पर मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।

जिला अस्पताल में 6 बेड का आईसीयू कक्ष बनाया गया है। आईसीयू कक्ष के उदघाटन की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी। सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने आईसीयू कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए काम कर रही है। जिला अस्पताल में अब आईसीयू कक्ष खुल गया है। अब तक गंभीर मरीजों को बाहर रेफर किया जाता था। समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण मरीजों की मौत तक हो जाती थी।

सदर विधायक के प्रयास से जिला अस्पताल में आज से आईसीयू कक्ष मरीजों के लिए खुल गया है। अब मरीजों को बाहर रेफर नहीं किया जाएगा। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सीएमएस की पहल पर सरकार से कई बार बात की और जिला अस्पताल में आईसीयू कक्ष खुलवा दिया। यह जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात है।

बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार ने कई क्षेत्रों में इतिहास रच दिया है। विकास के नए आयाम गढ़े हैं। लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही हैं। अब जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के साथ ही आईसीयू भी चालू हो गया है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन बधाई का पात्र है।

जिला अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सदर विधायक और अस्पताल प्रशासन के प्रयासों से आईसीयू कक्ष चालू हो गया है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उनके स्तर से भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को जो भी प्रशासन से सहयोग चाहिए उसके लिए वह तैयार हैं और शासन स्तर से स्वयं केंद्रीय राज्य मंत्री ने सहयोग का भरोसा दिया है।

उन्होने कहा कि अस्पताल में मरीजों को अब इधर उधर नही दौड़ना पड़ेगा। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अब्दुल सलाम खान ने कहा कि सदर विधायक और केंद्रीय राज्यमंत्री के इस सहयोग के लिए वह आभारी हैं। सीएमएस डा. कप्तान सिंह ने कहा कि उन्होने स्वयं इस मामले में स्वास्थ्य निदेशक से कई बार बात की और सदर विधायक ने सहयोग किया तब आज आईसीयू कक्ष चालू हो पाया है इसके लिए विधायक और केंद्रीय राज्य मंत्री बधाई के पात्र हैं।

यह भी पढ़ें- बदायूं: रात में चोरी करके दिन में नहीं बेच पाए सामान, पुलिस ने दबोचा