बदायूं: युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
बिल्सी, अमृत विचार: नगर बिल्सी के मोहल्ला तीन में शुक्रवार को नेहा ने दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर फंदा लगाकर जान दे दी थी। सुसाइड नोट में मोहल्ले के एक युवक पर झूठा आरोप लगाकर उसकी शादी तुड़वाने और युवक के परिजनों के परिजनों के परेशान करने की बात लिखी थी। पुलिस ने ने आरोपी युवक समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की थी। रविवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
मोहल्ला तीन निवासी दिलशाद मलिक ने अपनी बेटी नेहा की शादी थाना क्षेत्र के गांव धनौली निवासी जमशेद नाम के युवक के साथ तय हुई थी। जिसके बाद 24 दिसंबर को लड़का पक्ष के लोग अपनाने की रस्म अदायगी को उनके घर आए थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही निवासी जुनैद कु्रैशी पुत्र नूर नाम के युवक समेत उसके परिवार के लोगों ने जमशेद के घर वालों से यह कह दिया कि नेहा का जुनैद से अफेयर है।
इसी बात पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद से नेहा अवसाद में रहने लगी और शुक्रवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे अपने कमरे में पंखे में टुपट्टा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर बिल्सी कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। दिलशाद मलिक की तहरीर पर आरोपी जुनैद कु्रैशी और उसके परिवार के पांच लोग के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश की जा रही थी। रविवार दोपहर पुलिस ने आरोपी जुनैद को नगर के सिरासौल अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में छलनी हो गई थी बरखा, बेटी की याद में छलक पड़ते हैं परिवार के आंसू