बदायूं: रात में चोरी करके दिन में नहीं बेच पाए सामान, पुलिस ने दबोचा
कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर के स्कूल में हुई थी चोरी
बदायूं, अमृत विचार। सर्दी बढ़ने के साथ चोरी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं। एसएसपी ने थाना पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है। कोतवाली बिसौली पुलिस ने गांव पैगा भीकमपुर के स्कूल में चोरी करने के दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों ने रात में चोरी की। सुबह रोशनी होने की वजह से सामान नहीं बेच पाए और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनसे तमंचा और कारतूस बरामद करके जेल भेज दिया।
शुक्रवार की रात चोरों ने कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर के गंगा देवी पब्लिक स्कूल को निशाना बनाया था। स्कूल संचालक दूरबीन सिंह उस दौरान स्कूल के कमरे में सो रहे थे। दो चोर आए। स्कूल संचालक ने एक को पहचान लिया लेकिन डर की वजह से चुपचाप चारपाई पर लेटे रहे थे।
अगले दिन उन्होंने अपने गांव निवासी उदयवीर और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि चोर उनके स्कूल से इंवर्टर, दो बैटरे चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने घटना का खुलासा किया। आरोपी उदयवीर और उसके साथी गांव पनौड़ी निवासी नेत्रपाल को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस और चाकू बरामद किया।
बताया कि वह अपने सुरक्षा के लिए तमंचा व अवैध चाकू रखते हैं। आरोपियों की निशानदेही पर सामान बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने स्कूल में चोरी करने की बात कबूल की। बताया कि इंवर्टर का तार काटते ही लाइट बंद हो गई थी। उन्होंने इंवर्टर व बैटरे जंगल में बनी कोठरी में रख दिए थे। दिन निकलने की वजह से वह सामान नहीं बेच सके।
सोमवार को सामान बेचने जाने की तैयारी में थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए दोनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वालों में उपनिरीक्ष संजय सिरोही, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार रहे।
यह भी पढ़ें- बदायूं: रंगों की जादूगर 16 साल की छात्रा...हाथ, मुंह और पैरों से बनाती है पेंटिंग