बदायूं: रंगों की जादूगर 16 साल की छात्रा...हाथ, मुंह और पैरों से बनाती है पेंटिंग
मुंह से एक बार में बनाए PM मोदी और CM योगी का चित्र, पैर से बनाया सलमान खान का चित्र
ऋषिदेव गंगवार/बदायूं, अमृत विचार। बरेली-आगरा राजमार्ग पर बसा छोटा सा गांव विजय नगला। जिसमें एक टूटा सा मकान, जिसमें रहता बेहद गरीब परिवार। यहां रहती हैं रंगों और कला की जादूगर कक्षा 10 की 16 साल की छात्रा नूरजहां। जो हाथ, मुंह और पैरों से भी पेंटिंग बनाती है। एक हाथ से एक साथ 15 महापुरुषों के चित्र बनाकर देश को चौंका चुकी है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: कोरोना को लेकर स्कूलों में जारी हुए दिशा निर्देश
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके उनकी सराहना की थी। मुंह से पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पैर से अभिनेता सलमान खान का चित्र बना चुकी हैं। एक साथ 15 पेंटिंग बनाने का वर्ड रिकार्ड उनके नाम है। उनके पिता महमूद टेलर हैं और मां फरजाना ग्रहणी। जो अपनी बचत में से रुपये बचाकर बेटी को संसाधन उपलब्ध कराने की कोशिश में हैं।
छात्रा नूरजहां ने बताया कि कई मंचों पर प्रतिभाग किया था। मिसाइलमैन अवार्ड और राष्ट्र गौरव सम्मान मिला है। सरकार की ओर से अभी कोई मदद नहीं मिली है। सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य घर आई थीं। उन्होंने भी सम्मान दिया था।
वहीं, नूरजहां के पिता महमूद का कहना है कि बेटी को बड़े मंच पर प्रतिभाग करते और सम्मानित करते देखना बहुत अच्छा लगता है। अभी नूरजहां जुगाड़ करके पेंटिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार से अपेक्षा है कि उनकी बेटी को जरूरी संसाधन मुहैया कराए। जिससे वह आसानी से पेंटिंग कर सके।
ये भी पढ़ें- बदायूं: कार से शिक्षक को मारी टक्कर, बैंक के कनिष्ठ सहायक पर रिपोर्ट