बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कैंट क्षेत्र के गांव भौआपुर से पांच किलोमीटर दूर खेत में पेड़ से लटका मिला शव

बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र के भौआपुर गांव के युवक ने मुकदमा लिखवाकर जेल भेजने की धमकी से परेशान होकर खेत में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव भौआपुर निवासी रामगोपाल (40) ने शनिवार दोपहर 3:30 बजे गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर खेत में पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। प्रधान के पति नेमचंद ने कैंट पुलिस को सूचना दी। मौके पर अंडर ट्रेनी एएसपी मेविस टॉक और प्रभारी निरीक्षक कैंट राजेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि गांव के एक युवक ने रामगोपाल के खिलाफ दूसरे व्यक्ति से एसएसपी और कैंट थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दिलाई थी। उसने शनिवार को रामगोपाल को प्रताड़ित करते हुए झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी दी थी, जिससे वह अवसाद में आ गया और फंदे पर लटक कर जान दे दी। राम गोपाल चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। परिवार में पत्नी मीना और पांच बच्चे हैं। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कैंट राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। मृतक के परिजनों ने अभी कोई भी तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: युवक को आग का गोला बना देख दहशत में आया पूरा इलाका...वायरल हुआ वीडियो

संबंधित समाचार