रायबरेली: जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, देखें Video

बछरावां थाने में रात में नहीं मिला कोई जिम्मेदार

रायबरेली: जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, देखें Video

रायबरेली, अमृत विचार। बछरावां के एक निजी अस्पताल में शनिवार रात जच्चा-बच्चा की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं बछरावां थाने में जाकर शिकायत की कोशिश की गई लेकिन रात के समय वहां पर कोई नहीं मिला। इस पर पीड़ित पक्ष को वापस लौटना पड़ा। मामले में बछरावां थानाध्यक्ष ने अनिभिज्ञता जताई है।

 

बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे स्थित एक निजी अस्पताल में राजामऊ निवासी संजय ने गर्भवती पत्नी खुश्बू को शनिवार शाम को भर्ती कराया। करीब 8 बजे खुश्बू का सिजेरियन से ऑपरेशन किया गया लेकिन उसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। इसके बाद संजय और उसके परिजनों में अस्पताल में हंगामा किया।

आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही से पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। संजय ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था। पहले नार्मल डिलीवरी के बात की गई लेकिन बाद में सिजेरियन किया गया। वहीं ऑपेरशन के समय प्लेटलेटस 28 हजार थीं। इस पर कहा गया था कि प्लेटलेट्स चढ़ा दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पत्नी और बच्चे की मौत हो गई।

पीड़ित संजय परिवार के लोगों के साथ बछरावां थाना पहुंचा लेकिन वहां रात में कुर्सी पर कोई बैठा नहीं मिला। जिस पर सभी को वापस लौटना पड़ा। इस बारे सीओ महराजगंज यदुवेंद्र पाल का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। थानाध्यक्ष को मालूम होगा। वहीं थानाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद शर्मा कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है। इस तरह का कोई मामला रात में नहीं आया था।

यह भी पढ़ें:-मुफ्त के चक्कर में न पड़ो, यह तुम्हें गुलाम बना देगा, मंच से बोले सिंगर कैलाश खेर, देखें Video