उन्नाव: मजदूरी कर लौट रहे बाइक सवार चाचा भतीजे की तांगा से टक्कर, मौत

उन्नाव, अमृत विचार। असोहा थाना क्षेत्र में मजदूरी कर लौट रहे बाइक सवारों की सामने से आ रहे अनियंत्रित तांगा से टक्कर हो गयी। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
बता दें हरौनी थाना अंतर्गत नानमऊ निवासी पुत्तन (32 ) पुत्र दुर्गा व जितेंद्र (30) बाइक से मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान पुरवा सोहरामऊ मार्ग पर मिर्रीकला के पास निर्माणाधीन सड़क पर सामने से आ रहा तांगा अचानक अनियंत्रित हो गया और बाइक से टकरा गया।
घटना में बाइक सवार जितेंद्र की मौके पर मौत हो गयी जबकि पुत्तन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही पुत्तन को इलाज के लिये सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। परिजनों ने बताया कि मृतक आपस में पारिवारिक चाचा भतीजे लगते थे। इस बाबत असोहा थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुयी है।तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-अब अयोध्या के लिए Air India की भी फ्लाइट, जानिए कब से शुरू होगी सर्विस और कितना है किराया