बदायूं: सूदखोरों से परेशान संभल के युवक ने फंदा लगाकर दी जान
आत्महत्या से पहले युवक ने बनाया अपना वीडियो, पुलिस बता रही पुराना
ओरछी, अमृत विचार। संभल जिले के कस्बा चंदौसी निवासी ई-रिक्शा चालक ने थाना फैजगंज बेहटा के कस्बा ओरछी के पास खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। वह आर्थिक तंगी और सूदखोरों से परेशान था। उसने फंदा लगाने से पहले अपना वीडियो बनाया। जिसमें पांच लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू की। परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।
वहीं, शनिवार को थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के कस्बा ओरछी के पास चंद्रपाल के खेत में पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल सका। उन्होंने शव को पेड़ से उतारा। युवक की जेब से मिले मोबाइल से शिनाख्त हुई।
कुछ समय के बाद युवक के परिजन चीत्कार करते हुए मौके पर पहुंचे। कस्बा चंदौसी के मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी सौरभ शर्मा (32) पुत्र हरिशंकर शर्मा के रूप में पहचान की। उन्होंने बातया कि सौरभ शर्मा ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे।
आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने सूदखोरों से उधार रुपये लिए थे। सोदखोरों का ब्याज बढ़ता जा रहा था। वह सौरभ शर्मा को टोकने लगे थे। जिसके चलते वह परेशान रहने लगे थे। जिसके चलते उनका ई-रिक्शा, घर का सामान बिक गया। ई-रिक्शा बेचकर मिले रुपये भी सूदखोरों ने रख लिए।
रुपयों के लिए उन पर लगातार दबाव बना रहे थे। परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार रात घर से गए थे लेकिन रात भर वापस नहीं लौटे। सौरभ के साले ने पोस्टमार्टम की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि युवक आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जो पुराना लग रहा है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बदायूं: 25 दिसंबर को सदर विधायक करेंगे आईसीयू का उद्घाटन, तैयारियां पूरी