बदायूं: 25 दिसंबर को सदर विधायक करेंगे आईसीयू का उद्घाटन, तैयारियां पूरी
बदायूं, अमृत विचार। जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों की सहूलियत के लिए तैयार किया गया आईसीयू कक्ष का उद्घाटन 25 दिसंबर को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता करेंगे। आईसीयू कक्ष में स्टाफ तैनात कर दिया गया है। अब मरीजों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में आईसीयू कक्ष बनाया गया है। लेकिन इस कक्ष में ताला डाल दिया गया था। आईसीयू में ताला पड़ा होने से यहां आने वाले गंभीर मरीजों को दूसरे जिलों को रेफर कर दिया जाता था। समय पर उपचार न मिलने से कई बार मरीजों की मौत भी हो जाती थी। इसलिए जिला अस्पताल में आईसीयू को खुलवाने को प्रदर्शन किए गए। लोगों ने सरकार से भी मांग की थी। कई बार जिला प्रशासन को लिखा गया।
सामाजिक संगठनों ने सदर विधायक और सांसद संघमित्रा मौर्य को भी समस्या से अवगत कराया था। आईसीयू शुरू नहीं होने की समस्या पर गत दिनो बरेली के सीएमओ ने इस पर संज्ञान लिया और सीएमएस को निर्देशित किया कि वह जिला अस्पताल के आईसीयू कक्ष के ताले खोल कर उसे चालू कराएं। इतना ही नहीं उन्होंने 18 दिसंबर को यहां पहुंच कर खुद आईसीयू कक्ष के ताले खुलवाए थे। आईसीयू कक्ष की सफाई कराई गयी। छह वैड के आईसीयू को 22 दिसम्बर को चालू करने के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी मगर सदर विधायक की ओर से समय न मिलने पर कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।
शनिवार को सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि अब सदर विधायक की ओर से समय मिल गया है। 15 दिसम्बर को आईसीयू कक्ष का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होने बताया कि आईसीयू कक्ष में स्टाफ तैनात कर दिया गया है। साथ ही अन्य तैयारियां भी कर ली गई हैं। अब आईसीयू चालू हो जाने के बाद मरीजों को इधर उधर रेफर नहीं करना पड़ेगा। यहां पर सभी गंभीर मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा।
ये भी पढे़ं- बदायूं: गश्त कर रही थी उसहैत पुलिस, पकड़ में आ गया 25 हजार का इनामी बदमाश