बदायूं: गश्त कर रही थी उसहैत पुलिस, पकड़ में आ गया 25 हजार का इनामी बदमाश

बदायूं: गश्त कर रही थी उसहैत पुलिस, पकड़ में आ गया 25 हजार का इनामी बदमाश

उसहैत, अमृत विचार। थाना उसहैत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस सामान्य चेकिंग और गश्त कर रही थी। इसी दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश हत्थे आ गया। उसके पास एक तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

उसहैत थाने के प्रभारी अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जाहिद हुसैन, सिपाही नीरज कुमार, अजीत कुमार, ओमवीर सिंह के साथ वाहन चालक के बाद गांव हरेंडी के पास गश्त कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना दी कि हरेंडी से गांव अजरऊ जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति खड़ा है। जिसके पास तमंचा है। जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लग रहा है। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा, दो जिंदा कारतूस मिले। 

उसने अपना नाम कोतवाली उझानी के मोहल्ला गौतमपुरी निवासी अशोक श्रीवास्तव बताया। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि वह तो 25 हजार का इनामी है। जिसपर कई थानों में हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट, षड्यंत्र करने, गैंगस्टर एक्ट, लूट, साक्ष्य मिटाने, बलवा आदि के एक दर्जन से ज्यादा आरोप में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा कोतवाली उझानी में पुलिस मुठभेड़ की रिपोर्ट भी उस पर दर्ज हो चुकी है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: एक साल पहले प्रेम विवाह, मौसी के घर गई पत्नी तो दरिंदा बना पति...जानिए पूरा मामला