अलग-अलग सड़क हादसों में सुपरवाइजर समेत तीन की मौत, पांच घायल
बहराइच, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में देर रात को सड़क हादसे हो गए। जिसमें एक प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर और महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि महिला के पति समेत पांच लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल और सीएचसी में चल रहा है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीतापुर जनपद के थाना थानगांव जंगल टेपरी गांव निवासी धर्मपाल पुत्र सियाराम की ससुराल हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर खुर्द में है। धर्मपाल अपनी पत्नी नीतू और गांव निवासी गरीबे को लेकर बाइक से दवा लेने जिला अस्पताल आ रहा था। कोतवाली देहात के बहराइच सीतापुर मार्ग पर चेतरा गांव के पास शनिवार को 12.30 बजे ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जबकि पति और एक युवक घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
गोंडा जनपद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के इच्छापुरवा हरगावा गांव निवासी शोएब पुत्र कौसर, महफूज पुत्र अली शेर, कलीम पुत्र मुसाहेब और कलाम पुत्र सौखत अली ट्रैक्टर ट्रॉली से लकड़ी लादकर कैसरगंज आ रहे थे। लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव के निकट रात नौ बजे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सभी घायल हो गए। सभी को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाकर भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर ने शुएब को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक मौके पर ही मौत हो गई होगी। जबकि महफूज को जिला अस्पताल और अन्य का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
दरगाह थाना क्षेत्र के शोभा पर गांव निवासी नीरज मिश्रा (22) पुत्र रामकरन मिश्रा माइक्रोटेक कंपनी में सुपरवाइजर थे। शुक्रवार रात को बाइक से जिला मुख्यालय आ रहे थे कोतवाली देहात के दुनक्का के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। कोतवाली देहात पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मोतीपुर थाना क्षेत्र के दरोगा पुरवा निवासी मोनू पुत्र सहजराम बाइक से खेत देखकर वापस आ रहे थे अनियंत्रित होकर उनके वाहन पलट गई, जिससे वह घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें -भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की दिखी ताकत, हजारों समर्थकों ने अयोध्या में किया स्वागत - Video