बरेली: कोविड अलर्ट मगर तीन सौ बेड अस्पताल में जांच के लिए लैब में किट तक नहीं

नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए गए हैं निर्देश, जिला अस्पताल की लैब में मरीजों की जांच के लिए किट मौजूद, विभाग कर रहा तैयारियां

बरेली: कोविड अलर्ट मगर तीन सौ बेड अस्पताल में जांच के लिए लैब में किट तक नहीं

बरेली, अमृत विचार : कोविड के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर शासन स्तर से अलर्ट जारी किया जा चुका है, मगर तीन सौ बेड अस्पताल की लैब में जांच के लिए किट ही नहीं है। हालांकि जिला अस्पताल की लैब में किट उपलब्ध हैं। जिले में अभी कोई ऐसा मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने जिले के सभी एमओआईसी के साथ बैठक कर कोविड के लक्षण वाले मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य रूप से करने के साथ ही आईडीएसपी को सूचना देने का आदेश दिया है। वहीं रोजाना रिपोर्ट भी भेजने को कहा है। उन्होंने पूर्व में स्थापित कोविड जांच लैब की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, तीन सौ बेड अस्पताल के लैब प्रभारी ने जांच किट उपलब्ध कराने के लिए आला अफसरों को पत्र लिखा है। उधर, नए वेरिएंट से बचाव के लिए सुरक्षा को लेकर अभी लोग सजग नहीं हैं। बिना मास्क के लोग नजर आ रहे हैं।

जिला अस्पताल में इंतजाम पूरे होने का दावा: कोविड को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन तैयारियां पूर्ण करने में जुट गया है। यहां एल्डर्ली वार्ड वाले भवन में कोरोना जांच लैब स्थापित कर दी गई है। वहीं बीएसएल 2 में तैनात स्टाफ को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। जांच किट उपलब्ध हैं। भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ने पर किट उपलब्ध कराने के लिए कॉरपोरेशन को पत्र लिखकर भेजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें - बरेली: ट्रैफिक पुलिस की वसूली से बचने को मोड़ी बाइक तो रोडवेज बस ने कुचला

ताजा समाचार