बरेली: ट्रैफिक पुलिस की वसूली से बचने को मोड़ी बाइक तो रोडवेज बस ने कुचला
इज्जतनगर में लालपुर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी ट्रैफिक पुलिस, गुस्साए ग्रामीणों ने लालपुर पुलिया के पास सड़क जाम कर की नारेबाजी

बरेली, अमृत विचार : शहर जाम से जूझ रहा है मगर ट्रैफिक पुलिस देहात क्षेत्र में चेकिंग कर वसूली का टारगेट पूरा करने में जुटी है। पुलिस की चेकिंग की वजह से इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लालपुर पुलिया के पास एक बाइक सवार की जान चली गई। चेकिंग से बचने के लिए बाइक सवार मुड़ा कि तभी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा कर जाम लगा दिया।
पुलिस ने किसी तरह से लोगों काे समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।लालपुर निवासी राम बहादुर सिंह खेती करते थे। वह गुरुवार सुबह खेत में किसी काम से गए थे। सुबह 11 बजे के करीब वह घर खाना खाने के लिए वापस आ रहे थे। रास्ते में लालपुर पुलिया के पास ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग देख उन्होंने बाइक वापस गलत दिशा में मोड़ी कि तभी पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
वह सड़क पर गिर गए और बस उन्हें दस मीटर तक घसीटते हुए ले गई। उनकी मौके पर मौत हो गई। बस ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर मुरादाबाद निवासी सत्येंद्र कुमार को हिरासत में ले लिया। साथ ही रोडवेज बस को कब्जे में लेकर अहलादपुर चौकी में खड़ा करा दिया। राम बहादुर सिंह की पत्नी तारा देवी और बेटे राहुल का रो-रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया वसूली का आरोप: किसान की मौत की सूचना पर गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर चेकिंग के नाम पर उगाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि यातायात पुलिस चेकिंग के नाम पर उगाही करती है। थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी बस चालक को हिरासत में लिया गया है। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
यातायत पुलिस पर मौके से भागने का आरोप: हंगामा करने वालों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस मदद करने के बजाय मौके से भाग गई। ग्रामीणों का कहना है कि खेती के काम से दिन भर में कई बार खेत में जाना पड़ता है। ऐसे में हर बार हेलमेट और कागज लेकर किसान कहां-कहां घूंमेंगे। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पर लग रहे आरोप निराधार हैं। यातायात पुलिस ने ही एंबुलेंस मंगा कर अस्पताल भिजवाया।
रोडवेज बस की टक्कर से किसान की मौत हुई है। पुलिस पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। पुलिस यातायात नियमों का पालन न करने वालों का चालान कर रही थी। बाइक सवार किसान चेकिंग कर रहे स्थान तक पहुंचा भी नहीं था। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। बस कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।- घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी
ये भी पढ़ें - बरेली: पुलिस ने भटकती मिली बुजुर्ग को बेटे से मिलाया